बालाकोट में आतंकी सक्रिय, राजनाथ बोले- सेना पूरी तरीके से तैयार
- कहा- हमारी भारतीय सेना हर मुश्किलों का सामना करने को तैयार
- राजनाथ ने चेन्नई पोर्ट पर कोस्टगार्ड के नए पेट्रोलिंग जहाज आईसीजीएस वराह को कमीशंड किया
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को बड़ा बयान दिया। बालाकोट में फिर से आतंकियों के सक्रिया पर उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पूरी तरीके से तैयार है। हमारे सुरक्षाबलों ने अबतक कई आतंकी साजियों को नाकाम किया है। बता दें रक्षामंत्री सिंह ने चेन्नई पोर्ट पर कोस्टगार्ड के लिए नए पेट्रोलिंग जहाज आईसीजीएस वराह को कमीशंड किया।
Chennai: Defence Minister Rajnath Singh on board an Indian Coast Guard"s offshore patrol vessel ‘Varaha.’ The vessel was commissioned by the Minister, today. #TamilNadu pic.twitter.com/Z0QamDPM7M
— ANI (@ANI) September 25, 2019
कार्यक्रम के बाद पत्रकार ने पूछा कि पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी कैंप दोबारा सक्रिया हो गए। इसके जवाब में राजनाथ ने कहा कि, चिंता ना करें, हमारे सुरक्षाबल पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं कुछ दिन पहले पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृहमंत्री को पत्र लिखकर आतंकी हमले का अलर्ट पर गंभीरता दिखाने की बात कहीं थी। इसके जवाब में राजनाथ ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी कोई भी चुनौती हो हमारे जवान उन्हें हराने में सक्षम हैं।
Defence Minister Rajnath Singh, in Chennai, on Punjab CM writing to HM that weaponsgrenades from Pakistan allegedly being dropped from across border: Whatever be the challenges of national security,our jawans are capable of combatingdefeating them, be it Army, Air Force or Navy pic.twitter.com/zHAbVbkBDq
— ANI (@ANI) September 25, 2019
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को चेन्नई पहुंचे। उन्होंने पोत के जलावतरण समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि भारतीय तटरक्षक, हमारे समुद्र के प्रहरियों और लार्सन एंड टुब्रो शिपबिल्डिंग लिमिटेड की ताकत गवाह है। उन्होंने भारतीय तटरक्षक एवं एलएंडटी शिपयार्ड वराह को समुद्र में उतरने की बधाई दी।
उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक जहाज भारतीय तटरक्षक बल की ताकत में इजाफा करेगा मादक पदार्थों की तस्करी, तेल रिसाव की घटनाएं, समुद्र आतंकवाद तटरक्षक बलो के लिए एक बड़ी चुनौती है।
जैश-ए-मोहम्मद का बदला नाम
वहीं बता दें कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का नाम बदल गया है। इसका नाम अब मजलिस-वुरासा-ए-शाहुदा जम्मू वा कश्मीर हो गया है। संगठन की कमान भी अजगर के छोटे भाई मुफ्ती अब्दुल रऊफ असगर के पास है।
Created On :   25 Sept 2019 2:42 PM IST