चरणजीत सिंह चन्नी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

मै शपथ लेता हूं चरणजीत सिंह चन्नी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
हाईलाइट
  • चरणजीत सिंह चन्नी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब के नए मुख्यमंत्री के तौर पर चरणजीत सिंह चन्नी ने आज शपथ ग्रहण किया, राजभवन में पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने शपथ दिलाई। वह प्रदेश के पहले दलित मुख्यमंत्री बन गए हैं।

 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर पंजाब के नए मुख्यमंत्री को बधाई दी और कहा कि पंजाब के लोगों की बेहतरी के लिए पंजाब सरकार के साथ काम करना जारी रखेंगे।

 

राहुल गांधी ने दी चन्नी को शुभकामनाएं

राहुल गांधी राजभवन पहुंच कर चन्नी को पंजाब का सीएम बनने के लिए शुभकामनाएं दी। उनके साथ हरीश रावत और अजय माकन भी चन्नी को बधाई देने पहुंचे हैं।

शपथ ग्रहण के बाद पहुंचे राहुल

सीएम चरणजीत चन्नी और सुखजिंदर सिंह रंधावा के शपथ लेने के बाद राहुल गांधी राजभवन पहुंचे थे।

 

कैप्टन अमरिंदर से मुलाकात कर आशीर्वाद लेंगे CM चन्नी

सूत्रों के मुताबिक पंजाब के नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी दोपहर करीब एक बजे कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात कर सकते हैं। कैप्टन अमरिंदर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए। 

 

सुखजिंदर सिंह रंधावा, ओपी सोनी ने ली शपथ

बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी के अलावा सोमवार को सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी शपथ ली। सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मंत्री पद की शपथ ली है। इनके अलावा ओपी सोनी ने भी सोमवार को मंत्री पद के तौर पर शपथ ली। आोपी सिंह कैप्टन के करीबी मानें जाते  हैं तो उधर रंधावा सिद्धू के खेमे से आते हैं। 

Created On :   20 Sept 2021 11:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story