सख्ती के बाद ट्विटर पर जम कर बरसे कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद

सख्ती के बाद ट्विटर पर जम कर बरसे कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद
हाईलाइट
  • ट्विटर पर भड़के केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद
  • नियमों के पालन में फेल हुआ ट्विटर- प्रसाद
  • बैक टू बैक ट्वीट कर ट्विटर पर निकाला गुस्सा

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। ट्विटर पर सख्त कार्रवाई के बाद केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ट्विटर पर जम कर बरसे. केंद्रीय कानून मंत्री ने न सिर्फ ट्विटर को आईटी प्रोटेक्शन एक्ट से बाहर करने की वजह बताई बल्कि ये मैसेज भी साफ कर दिया कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भी भारत के नियमों का पालन करना ही होगा. दिलचस्प बात ये है कि केंद्रीय मंत्री ने ट्विटर के खिलाफ नाराजगी भी ट्विटर पर ही व्यक्त की. और बैक टू बैक इस सिलसिले में कई ट्वीट किए.

ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रिया
रविशंकर प्रसाद ने जो ट्वीट किए हैं उनके मुताबिक अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कानून की अनदेखी नहीं कर सकता. भारत के कानून का पालन तो करना ही होगा.

इस बात पर हैरान प्रसाद
प्रसाद ने इस बात पर हैरानी भी जताई कि गाजियाबाद की घटना पर जिस तरह ट्विटर एक्शन लेने में हीलाहवाली करता रहा उसे देख कर हैरानी होती है. इससे पता चलता है कि ट्विटर फेक न्यूज के प्रचार प्रसार को लेकर कितना सीरियस है.
कानून मंत्री ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि ट्विटर भारत में बनी गाइडलाइंस को भी मानने से इंकार करता रहा है. जिसके बाद ये सवाल उठे कि क्या ट्विटर संरक्षण प्रावधानों का हकदार है भी या नहीं. 

Further, Twitter was given multiple opportunities to comply with the same, however it has deliberately chosen the path of non compliance.

Created On :   16 Jun 2021 4:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story