Farmer Protest: आज 20वां दिन,परिवहन मंत्री गडकरी बोले- किसानों के हर सुझाव मानेगी सरकार

Farmer Protest: आज 20वां दिन,परिवहन मंत्री गडकरी बोले- किसानों के हर सुझाव मानेगी सरकार
हाईलाइट
  • किसानों के सभी सुझाव मानने के लिए तैयार सरकार
  • किसानों को मनाने के लिए बैकडोर चैनल से की जा रही बात
  • नए कानून रद्द करने की मांग पर अड़े है किसान

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन का आज 20वां दिन है, लेकिन अब तक किसानों और सरकार के बीच 6 राउंड की वार्ता में कोई हल नहीं निकल पाया है। वहीं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किसानों से कहा है कि, सरकार किसी भी किसान के साथ कोई अन्याय नहीं होने देगी, हमने किसानों को जो लिखित प्रस्ताव दिया है उसमें किसान सरकार के साथ आकर कानूनों पर बात करें। बात करने से ही समस्या का हल निकलेगा। हमारी सरकार किसानों का कल्याण चाहती है और यदि किसान कृषि कानून से संबंधित कोई सुझाव देंगे तो सरकार उसे मानने के लिए तैयार है। 

किसान आंदोलन पिछले 19 दिन से लगातार जारी है। वहीं दिल्ली-एनसीआर का पारा लगातार गिरता जा रहा है। जिसके साथ आंदोलन भी लगातार विस्तार कर रहा है। बता दें कि प्रदर्शनकारी किसानों को मनाने के लिए बैकडोर चैनल से भी बात कर रही है। साथ ही सिंघु, टिकरी और गाजीपुर पर डटे किसान नए कानूनों को रद्द करने की मांगों पर अड़े हुए है। लेकिन सरकार कानून में संशोधन चाहती है। 

Created On :   15 Dec 2020 8:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story