उत्तर प्रदेश की 735 पेयजल आपूर्ति योजनाओं को केंद्र की मंजूरी, 33 जिलों के 1262 गांवों को होगा फायदा

Center approves 735 drinking water supply schemes of Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश की 735 पेयजल आपूर्ति योजनाओं को केंद्र की मंजूरी, 33 जिलों के 1262 गांवों को होगा फायदा
राज्यस्तरीय योजना स्वीकृत उत्तर प्रदेश की 735 पेयजल आपूर्ति योजनाओं को केंद्र की मंजूरी, 33 जिलों के 1262 गांवों को होगा फायदा
हाईलाइट
  • 4.03 लाख ग्रामीण परिवारों को पानी के कनेक्शन दिए जाने की योजना है

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। बुंदेलखंड और विंध्य समेत प्रदेश भर के ग्रामीण इलाकों में पीने के साफ पानी की आपूर्ति पर लगातार काम कर रही राज्य सरकार की 735 पेयजल आपूर्ति योजनाओं पर केंद्र सरकार ने अपनी मुहर लगा दी है।

राज्यस्तरीय योजना स्वीकृति समिति ने गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्रों में नल से पानी कनेक्शन के लिए राज्य सरकार की ओर से भेजे गए 1,882 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। इस बीच केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर यूपी में हर घर नल योजना की प्रगति की जमकर तारीफ की है। केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार की तारीफ करते हुए कहा है कि यूपी ने हर घर नल से जल योजना को जन आंदोलन बना दिया है।

गुरुवार को हुई बैठक में स्वीकृत की गई इन योजनाओं से 33 जिलों के 1262 गांवों की 39 लाख की आबादी को फायदा होगा। गुरुवार को हुई बैठक में समिति द्वारा 735 योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गयी। इसके तहत 4.03 लाख ग्रामीण परिवारों को पानी के कनेक्शन दिए जाने की योजना है। मौजूदा समय में प्रदेश में 2.64 करोड़ में से कुल 34 लाख (12.9 प्रतिशत) ग्रामीण परिवारों को उनके घरों तक नल का पानी मिल रहा है।

केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने अपने ट्वीट मे इस बात का भी उल्लेख किया है कि राज्य में 1882 करोड़ रुपये के प्रस्ताव स्वीकृत किए गए हैं ताकि गांवों में आसानी से नल कनेक्शन पहुंचाए जा सकें। इससे 1262 गांवों के 39 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने लिखा है कि योगी जी की सरकार ने वर्ष 2021-22 में 78 लाख परिवारों को नल कनेक्शन देने की संवेदनशील योजना बनाई है। बता दें कि यूपी में युद्ध स्तर पर हर घर को नल से जल देने की योजना पर काम तेजी से किया जा रहा है। सरकार अगले महीने बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के सैकड़ों गांवों में हर घर को नल से जल देने की शुरूआत करने जा रही है। इसके लिए कई इलाकों में ट्रायल रन चल रहा है।

(आईएएनएस)sta

Created On :   12 Nov 2021 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story