हॉरर केस में एक और सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल, फुटेज देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, पुलिस ने दर्ज किया गैर इरादतन हत्या का केस

CCTV footage of the girl trapped in the car surfaced, police registered a case of culpable homicide not
हॉरर केस में एक और सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल, फुटेज देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, पुलिस ने दर्ज किया गैर इरादतन हत्या का केस
नई दिल्ली दिल्ली हॉरर केस में एक और सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल, फुटेज देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, पुलिस ने दर्ज किया गैर इरादतन हत्या का केस
हाईलाइट
  • यवकों पर गैर इरादतन हत्या का आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कझांवला थाना क्षेत्र में पुलिस ने निर्वस्त्र अवस्था में एक लड़की का शव बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक, न्यू ईयर के दौरान कार सवार 5 लड़कों ने एक स्कूटी सवार लड़की को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सवार लड़की को संभलने का भी मौका नहीं मिला और उसकी बॉडी गाड़ी में फंस गई। हादसे के बाद आरोपियों ने गाड़ी रोकना तक मुनासिब नहीं समझा ओर आगे बढ़ते चले गए। फिलहाल इस मामले में नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस वीडियो में लड़की गाड़ी के नीचे फंसी हुई नजर आ रही है और इस दौरान कार सवार चालक उसे घसीटते हुए यूटर्न लेते दिखाई दे रहे हैं। इस सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने पांचों युवकों के खिलाफ इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

बता दें कि जिस बलेनो गाड़ी ने इस घटना को अंजाम दिया था उस गाड़ी का एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी में यह वारदात 1 जनवरी की सुबह 3 बजकर 34 मिनट का है। जब एक बलेनो गाड़ी कंझावला के लाडपुर गांव से थोड़ा आगे यूटर्न लेती हुई दिखाई देती है और गाड़ी यूटर्न लेकर तोसि गांव की तरफ जाती हुई नजर आती है। प्रत्यक्षदर्शी दीपक ने बताया कि गाड़ी की रफ्तार सामान्य थी और वह आगे से यूटर्न लेकर आई थी। इस वक्त दीपक दूध की डिलीवरी का इंतजार कर रहे थे तभी उन्होंने बलेनो गाड़ी आते देखी। उन्होंने आगे कहा कि उस वक्त कार के पीछे के पहिये से तेज आवाज आ रही थी। 

यवकों पर गैर इरादतन हत्या का आरोप

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने कार में सवार सभी युवकों पर गैर इरादतन हत्या के तहत केस दर्ज कर लिया है। दिल्ली आउटर के डीसीपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि कार में सवार सभी युवक को कार्ट में पेश किया जाएगा। इस दौरान आरोपियों का ब्लड सैंपल चेक करके यह पता लगया जाएगा कि घटना के दौरान इन युवकों ने शराब तो नहीं पी रखी थीं। इसके अलावा पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बोर्ड बनाने की अपील की गई है

घटनास्थल पर दोबारा मुआयना करेगी पुलिस टीम

डीसीपी हरेंद्र सिंह के मुताबिक लड़कों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्हें इस बात पता नहीं चला था  कि लड़की कार के नीचे फंसी हुई थी। फिलहाल अभी इस बात की पुष्टि हुई है कि कार ने लड़की के शव को 4 से 5 किलोमीटर तक घसीटा है। लेकिन दिल्ली पुलिस घटनास्थल का एक बार फिर से मुआयना करेगी। साथ ही दिल्ली पुलिस अपनी लीगल टीम के साथ संपर्क में है ताकि आरोपियों को जमानत नहीं मिल सके। 

प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को दी जानकारी

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को इस घटना की जानकारी एक प्रत्यक्षदर्शी ने फोन करके बताया। कॉलर ने इस घटना की जानकारी को पुलिस को 1 जनवरी सुबह 3 बजकर 24 मिनट पर दी। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक बलेनो गाड़ी में एक शव बंधा हुआ है और वह तेजी के साथ कुटुबगड की ओर जा रही है। कॉलर ने गाड़ी का नंबर भी पुलिस को बताया। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने तुरंत गाड़ी को ट्रेस करना शुरू कर दिया और गाड़ी सवार पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

पांचों आरोपी गिरफ्तार

सभी आरोपी युवक दिल्ली के है। इनमें से एक हेयर ड्रेसर है तो कोई राशन डीलर है। एक युवक की पहचान दीपक खन्ना के रूप में की गई है। जिसके पिता राजेश खन्ना ग्रामीण सेवा चालक के पद पर है। इसके अलावा अमित खन्ना (25) उत्तम नगर एसबीआई कार्ड्स के लिए काम करते हैं। हादसे के दौरान कार दीपक खन्ना चला रहा था। 

Created On :   2 Jan 2023 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story