मुजफ्फरपुर केस: किसी लड़की की नहीं हुई शेल्टर होम में हत्या- CBI

Cbi tell supreme court that investigation no girl was killed in muzaffarpur shelter home
मुजफ्फरपुर केस: किसी लड़की की नहीं हुई शेल्टर होम में हत्या- CBI
मुजफ्फरपुर केस: किसी लड़की की नहीं हुई शेल्टर होम में हत्या- CBI
हाईलाइट
  • सीबीआई जांच में पता चला है कि किसी नाबालिग की शेल्टर होम में हत्या नहीं हुई
  • जिनकी हत्या होने का शक था वो सभी 35 लड़कियां जिंदा है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में सीबीआई ने आज(बुधवार) रिपोर्ट दाखिल की। रिपोर्ट में दावा किया कि किसी लड़की की हत्या शेल्टर होम में नहीं हुई है। जो कंकाल और हड्डियां मिली वो किसी ओर बालिग लोगों की थी। सीबीआई को जांच में हत्या का कोई सबूत नहीं मिला है। जिनकी हत्या होने का शक था वो सभी 35 लड़कियां जिंदा है। अटॉर्नी जनरल ने कोर्ट को बताया कि सीबीआई जांच में पता चला है कि किसी नाबालिग की शेल्टर होम में हत्या नहीं हुई है। 

क्या है मामला?

मुजफ्फरपुर के एक शेल्टर होम में 34 बच्चियों से रेप की बात सामने आई थी। लड़कियों के साथ हुई इस दरिंदगी का खुलासा मुंबई स्थित टाटा इन्स्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस की रिपोर्ट में हुआ था। मामला सामने आने के बाद शेल्टर होम को संचालित करने वाले गैर-सरकारी संगठन (NGO) को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया था। इस मामले की जांच कर रही CBI ने कोर्ट में एक चार्जशीट दायर की थी। इस चार्जशीट में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर सहित 21 लोगों के नाम थे।

 

Created On :   8 Jan 2020 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story