मप्र के उप-चुनाव में अब जातिवाद की दस्तक

Casteism now in MP by-election
मप्र के उप-चुनाव में अब जातिवाद की दस्तक
मप्र के उप-चुनाव में अब जातिवाद की दस्तक
हाईलाइट
  • मप्र के उप-चुनाव में अब जातिवाद की दस्तक

भोपाल, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में 3 नवंबर को होने वाले विधानसभा के उप-चुनाव में बयानबाजी की तल्खी बढ़ रही है, अब तो चुनाव प्रचार में जातिवाद ने भी दस्तक दे दी है।

दतिया जिले के आरक्षित भांडेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने फूल सिंह बरैया को उम्मीदवार बनाया है। बरैया ने बीते रोज एक जनसभा में सवर्णो का जिक्र किए बिना हमला किया और कहा, वे सिर्फ पंद्रह फीसदी हैं और हम 85 प्रतिशत। अगर मुकाबला हो गया तो एक पर छह पडें़गे हम। पंद्रह प्रतिशत वाले तभी तक राज कर रहे हैं जब तक यह (85) सो रहे हैं। यह जाग गए तो एक पर छह-छह पडेंगे, वे कैसे मुकाबला करेंगे। इसलिए बराबरी का कानून लागू किया जाए।

बरैया बसपा के प्रदेशाध्यक्ष रहे हैं और पिछले दिनों ही भाजपा से होते हुए कांग्रेस में आए हैं। उन्हें कांग्रेस ने राज्यसभा का भी उम्मीदवार बनाया था। अब उन्हें भांडेर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है।

एसएनपी-एसकेपी

Created On :   2 Oct 2020 6:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story