कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

Car caught fire, driver saved his life by jumping
कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
उत्तरप्रदेश कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
हाईलाइट
  • शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह

डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में एक के बाद एक कार में आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं और लोग कार से कूदकर अपनी जान बचा रहे है। कार में आग लगने का एक और मामला सामने आया है। ये घटना ग्रेटर नोएडा की है। ग्रेटर नोएडा के अल्फा कमर्शियल बेल्ट में सेंट्रो कार में अचानक आग लग गई।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के कमर्शियल बेल्ट में एक सेंट्रो कार में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते सेंट्रो गाड़ी धू धू कर जलने लगी। शुरूआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह बताई जा रही है। आग लगते ही गाड़ी चालक ने तुरंत बाहर निकल कर अपनी जान बचाई और इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को दी। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र का मामला है।

आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। बीते कुछ दिनों से जो घटनाएं सामने आ रही है उसमें शॉर्ट सर्किट होना ही कार में आग लगने की वजह बताया जा रहा है। फिलहाल अभी तक की हुई घटनाओं में किसी की जान नहीं गई है। लेकिन आग लगने की घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर जरूर वायरल हो रहे हैं।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   14 Dec 2022 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story