सरहदी इलाकों में आतंकी हमले की आशंका, कनाडा सरकार ने जारी की एडवाइजरी, भारत आए कनाडाई लोगों को बताया कहां-कहां घूमने जाना जानलेवा होगा
- कनाडाई नागरिकों को जारी की गई एडवाइजरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में आतंकी घटनाओं की आशंका को देखते हुए कनाडा ने भारत में आए हुए अपने नागरिकों को जरूरी हिदायत दी है। कनाडा सरकार ने नागरिकों को सलाह दी है कि भारत के गुजरात, पंजाब व राजस्थान राज्यों के सभी क्षेत्रों की यात्रा से बचें।
नागरिकों को जारी की गई एडवाइजरी
कनाडा सरकार के इनपुट के मुताबिक, पाकिस्तान के सीमावर्ती भारतीय राज्यों में एक बड़े आतंकी हमले की संभावना है। कनाडा सरकार की ट्रेवल एडवाइजरी के मुताबिक, सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए संदिग्ध और बारूदी सुरंगों की उपस्थिति के कारण पाकिस्तान से सटे हुए गुजरात, पंजाब व राजस्थान राज्यों के 10 किलो मीटर के भीतर क्षेत्रों की यात्रा करने से सावधानी बरतें।
भारत के इन राज्यों का भी जिक्र
कनाडा सरकार ने एडवाइजरी में भारत के कई हिस्सों में आतंकी हमले होने का खतरा जताया था। हालांकि इसमें लद्दाख के बारे में जिक्र नहीं है। इस चेतावनी में कनाडाई मूल के लोगों को आतंकवाद और उग्रवाद जैसे घटनाओं की संभावना को देखते हुए असम और मणिपुर की बिना जरूरी यात्रा से बचने की अपील की गई है।
भारत पहले दे चुका है बयान
बीते 23 सितंबर को भारत सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की थी और कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिकों व छात्रों को सलाह दी थी कि वे हेट क्राइम और भारत विरोधी गतिविधियों को देखते हुए आवश्यक सावधानी बरतें। कनाडा में हाल ही में जो घटनाएं सामने आई हैं शायद इसी वजह से विदेश मंत्रालय ने ट्रेवल एडवायजरी जारी करते हुए कहा है कि कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों में तेजी से बढोत्तरी हुई है। सरकार ने यह भी बताया है कि विदेश मंत्रालय ने कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों और हेट क्राइम के मामलों को लेकर कनाडा के अधिकारियों से बात की है। बातचीत के दौरान कनाडा के अधिकारियों से इन मामलों की जांच और उचित कार्रवाई करने की बात रखी है। भारत ने कहा कि कनाडा में इन अपराधों के जिम्मेदार लोगों को अभी तक कोई सजा नहीं दी गई है।
कनाडा में भारत के खिलाफ चल रही अलगाववादी गतिविधियों को लेकर भारत ने कहा था कि यह उसे बेहद आपत्तिजनक लगता है कि चरमपंथी तत्वों द्वारा राजनीति से प्रेरित अभ्यास को एक मित्र देश में होने की अनुमति है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कनाडा में चल रहे तथाकथित खालिस्तान जनमत संग्रह को लेकर कहा कि कट्टरपंथी और चरमपंथियों के द्वारा आयोजित एक हास्यास्पद अभ्यास है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा था कि भारत ने इस मामले को कनाडा प्रशासन के सामने राजनायिक माध्यमों से उठाया है और आगे भी कनाडा के समक्ष इस मुद्दे को उठाना जारी रखेगा। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही कनाडा के शहर ओंटारियों में हुई गोलीबारी में भारतीय छात्र घायल हो गया था बाद में उसकी मौत हो गयी थी। इस घटना में एक पुलिसकर्मी सहित दो अन्य लोगों की भी जान गयी थी। अब ये माना जा रहा कि कनाडा सरकार ने बेवजह एडवाइजरी जारी कर भारत के बयान पर प्रतिक्रिया दी है।
Created On :   29 Sept 2022 5:17 PM IST