गार्बेज सिटी कहना कर्नाटक का अपमान, माफी मांगें पीएम: कांग्रेस
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। कर्नाटक में सियासी पारा इतना तेज हो गया है कि राजनीतिक पार्टियां वोट हासिल करने के लिए हर दांव आजम रही हैं। इसी के चलते कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने बेंगलुरू को गार्बेज सिटी यानि कचरे का शहर करार दिया है। पीएम के इस बयान पर कांग्रेस भी अक्रामक हो गई है। कांग्रेस ने इसे कर्नाटक का अपमान बताते हुए कहा है कि अपने इस बयान पर पीएम मोदी माफी मांगे। बयान को लेकर अब ट्विटर पर वार पलटवार का दौर भी जारी है।
पीएम मोदी ने कहा था कि...
दरअसल पीएम मोदी ने गुरुवार को कर्नाटक में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए शहरों से जुड़े मुद्दों को लेकर कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार आरोप लगाते हुए कहा था कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने बेंगलुरू को कचरे का शहर ( गार्बेज सिटी ) और सिलिकॉन वैली को पाप की घाटी ( वैली ऑफ सिन) में बदल दिया है। आगे उन्होंने ये भी कहा कि आज ऐसे लोग सरकार में बैठे हैं जो दिन रात बेंगलुरु को गार्डन सिटी से गार्बेज सिटी बनाने में लगे हुए हैं। इस सरकार ने कंप्यूटर कैपिटल को क्राइम कैपिटल में बदल दिया है।
ये भी पढ़ें : जब-जब मोदी घबराते हैं, पर्सनल अटैक करते हैं : राहुल
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा- भारत के गौरव का अपमान
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के गार्बेज सिटी वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ये शहर भारत का गौरव है। पीएम मोदी ने देश के गौरव का अपमान किया है। राहुल गांधी ने लिखा बेंगलुरू बागों का शहर (गार्डन सिटी ) है और भारत का गौरव है। गार्बेज सिटी कहकर इसका अपमान किया गया है।
Dear PM,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 4, 2018
Calling Bengaluru, the garden city the pride of India a "garbage city" is insulting.
Building lies comes naturally to you, but you seem to find building cities very difficult.
The data nails your lies. pic.twitter.com/tv11ePK2qT
राहुल गांधी ने कर्नाटक में शहरी विकास के लिए राशि मुहैया कराने के संबंध में और मोदी सरकार के बीच तुलना करते हुए आंकड़े शेयर किए हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा झूठ का पुलिंदा खड़ा करना पीएम मोदी के लिए स्वाभाविक बात है लेकिन ये आंकड़े झूठ को उजागर करते हैं।
Cosmopolitan, innovative historic, beautiful Bengaluru, India’s pride, is the world’s most dynamic city!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 4, 2018
Our Govt is committed to investing Rs One Lakh Crore to further develop Bengaluru and other cities in Karnataka. #ProgressWithCongress pic.twitter.com/zoFMK5PhQS
मनु सिंघवी ने कहा- पीएम को माफी मांगनी चाहिए
पीएम मोदी के इसी बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि बेंगलुरू को गार्बेज सिटी कहना शहर और पूरे कर्नाटक का अपमान है। इस शहर के लिए पाप की घाटी ( वैली ऑफ सिन ) शब्द का भी इस्तेमाल करना बेहद निंदनीय है। इसके लिए पीएम को माफी मांगनी चाहिए।
कांग्रेस को जो कहना है कहें, कर्नाटक को नहीं
मनु सिंघवी ने कहा कि कर्नाटक चुनाव के नजदीक आने के साथ ही बीजेपी बौखलाती जा रही है लेकिन कर्नाटक की जनता इस अपमान का मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने कहा पीएम को पता होना चाहिए कि इस शहर ने देश को सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की शक्ति बनाया है। इसलिए मैं पीएम मोदी से कहना चाहता हूं कि पीएम कांग्रेस के बारे में जो कहना चाहते हैं कहें मगर कर्नाटक और बेंगलुरू के लोगों का अपमान न करें। मनु सिंघवी ने ये भी कहा कि बीजेपी चुनाव प्रचार में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण कर रही है। विज्ञापनों में राहुल पर निशाना बनाना साबित करता है कि बीजेपी कांग्रेस से डरी हुई है। सिंघवी ने शराब और रियल इस्टेट क्षेत्र को GST के दायरे में लाने की बात भी कही।
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया भी लगातार ट्विटर पर पीएम मोदी को जवाब दे रहे हैं।
Dear PM @narendramodi avare, I am glad you have made corruption an issue in this Election because that is your weakest point.
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) May 5, 2018
You are making baseless allegations of corruption about our Govt.
Can you speak for 5 minutes on the ethics of using the Reddy Bros’ to win an election? pic.twitter.com/UPTNypEQ32
1. We have made education free for girls from class 1 to PG.
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) May 4, 2018
2. Bengaluru, the city you ridiculed yesterday, leads the nation with 25% women’s participation in workforce. In Delhi, the city you live in, the rate is 10%. We must be doing something right.
2/5
Created On :   5 May 2018 8:47 AM IST