CAA Protest: मेरठ में प्रदर्शनकारियों ने 30 सुरक्षाकर्मियों को जलाने की कोशिश की थी

CAA Protest: मेरठ में प्रदर्शनकारियों ने 30 सुरक्षाकर्मियों को जलाने की कोशिश की थी
हाईलाइट
  • उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक वीडियो क्लिप जारी किया
  • प्रदर्शनकारियों ने दुकान में मौजूद 30 सुरक्षाकर्मियों को जलाने की योजना बनाई थी
  • यह घटना 20 दिसंबर को लिसाड़ी गेट पर हुई थी

डिजिटल डेस्क, मेरठ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक वीडियो क्लिप जारी की है, जिसमें दिखाया गया है कि मेरठ में प्रदर्शनकारियों ने एक दुकान के अंदर मौजूद 30 पुलिसकर्मियों और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के जवानों को आग लगाने की योजना बनाई थी। 

यह घटना 20 दिसंबर को लिसाड़ी गेट पर हुई, जब प्रदर्शनकारियों ने दुकान को बाहर से बंद कर दिया और वहां आग लगाने की कोशिश की। हालांकि, SSP अजय साहनी समय रहते मौके पर पहुंच गए और उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को वहां से बाहर निकाला। 

पत्रकार भी घायल
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर गोलीबारी की, जिसमें दो आरएएफ जवान घायल हो गए। इस दौरान एक स्थानीय पत्रकार भी घायल हो गया था। पुलिस ने कहा कि इसके संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

Created On :   2 Jan 2020 11:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story