जम्मू-कश्मीर: बीएसएफ ने कठुआ में हथियार ले जा रहे पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को जम्मू और कश्मीर के कठुआ जिले में हथियारों से लैस एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 5.10 बजे बीएसएफ के जवानों ने कठुआ जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पनेसर चौकी पर एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा।
Pakistani spy drone carrying weapons shot down by BSF at J-K"s Kathua
— ANI Digital (@ani_digital) June 20, 2020
Read @ANI Story | https://t.co/gwXOF3rUH4 pic.twitter.com/T7J7Neeb1S
मारे गए ड्रोन की जांच करने पर एक अमेरिका में बनी एम -4 राइफल, दो मैगजीन, 60 राउंड गोला बारूद और सात ग्रेनेड पाए गए। पुलिस ने कहा, हथियारों की यह खेप किसी अली बाबा के लिए थी क्योंकि पेलोड में यही नाम था। ब्लेड से ब्लेड तक इस ड्रोन की चौड़ाई 8 फीट थी। पुलिस ने कहा, ऐसा लगता है कि हमारी पनेसर सीमा चौकी के सामने की पाकिस्तानी चौकी इस ड्रोन को नियंत्रित कर रही थी।
Looking at the kind of weapons that have been recovered, it seems whoever is responsible for this was trying to create a major incident. There is no doubt the drone came from Pakistan: NS Jamwal, Inspector General, Border Security Force (Jammu Frontier) https://t.co/GP0wTMvGCU pic.twitter.com/rSlwJ4WnBq
— ANI (@ANI) June 20, 2020
पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया, यह खेप जैश के आतंकवादियों के लिए थी। ड्रोन के जरिए हथियारों की तस्करी पंजाब में हुई, लेकिन यह पहली बार है जब जम्मू-कश्मीर में हथियार की खेप ड्रोन के द्वारा भेजी गई। उन्होंने कहा, एम-4 अमेरिकी राइफलें पहले भी जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल की जाती रही हैं। पहले ऐसे उदाहरण सामने आए हैं जब कश्मीर में मुठभेड़ों के दौरान जैश के आतंकी इन राइफलों के साथ मारे गए थे।
Created On :   20 Jun 2020 12:30 PM IST