बीएसएफ ने बॉर्डर पर मनाई दिवाली, पाकिस्तान रेंजर्स को भेंट की मिठाई

BSF celebrated Diwali on the border, presented sweets to Pakistan Rangers
बीएसएफ ने बॉर्डर पर मनाई दिवाली, पाकिस्तान रेंजर्स को भेंट की मिठाई
नई दिल्ली बीएसएफ ने बॉर्डर पर मनाई दिवाली, पाकिस्तान रेंजर्स को भेंट की मिठाई
हाईलाइट
  • मिठाई भेंट करते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बॉर्डर पर दिवाली मनाई। इस मौके पर भारत-पाकिस्तान की अलग अलग अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर शांति व सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए जवानों ने मिठाइयों का आदान-प्रदान भी किया। दोनों देशों के जवानों ने इस अवसर पर एक दूसरे को शुभकामनाएं भीं दीं। बीएसएफ ने बताया कि दिवाली के मौके पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तान रेंजर्स ने गुजरात, राजस्थान और पंजाब के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर पाकिस्तानी रेंजर्स को मिठाई भेंट की। इस अवसर पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने भी मिठाई भेंट करते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दी।

दिवाली पर ये कार्यक्रम राजस्थान के बाड़मेर जिले के मुनाबाओ, गदरा, केल्नोर, सोमरार और गुजरात के बनासकांठा और कच्छ जिले सहित पंजाब के अमृतसर में अटारी-वाघा की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर हुआ। इसके अलावा भारत-बांग्लादेश सीमा पर भी जवानों ने इसी तरह मिठाइयों का अदान-प्रदान कर शुभकामनाएं दीं। ये परंपरा कई सालों इसी तरह से चली आ रही है। बीएसएफ ने कहा कि राष्ट्रीय महत्व के त्योहारों पर इस तरह मिठाई के आदान-प्रदान और शुभकामनांए देने से आपसी सौहार्द और भाईचारा बढ़ता है। इसके साथ ही सीमा के दोनों ओर तैनात बलों के बीच शांतिपूर्ण माहौल बनता है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   25 Oct 2022 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story