गोदावरी नदी में डूबी 40 लोगों से भरी नाव, 17 लोग बचे, 23 लापता
डिजिटल डेस्क, काकीनाडा। आंध्र प्रदेश में गोदावरी नदी में एक बड़ा हादसा हो गया, इस हादसे में 40 लोगों से भरी एक नाव पलट गई। घटना पश्चिमी गोदावरी जिले में हुई। बताया जा रहा है कि नाव में क्षमता से अधिक 60 लोग सवार थे। यह नाव कोंडामोडालु से देवीपतनम जा रही थी कि पश्चिम गोदावरी की तरफ इस दौरान मंटूर-वेडापल्ली के बीच पलट गई।
नदी में भंवर बनने से हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, इस नाव पर सवार जनजाति समुदाय के लोग देवीपतनम से रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करके नदी के निचले इलाकों में बसी अपनी बस्तियों में लौट रहे थे। इस दौरान अचानक आई आंधी और भंवर बनने के कारण नाव का संतुलन बिगड़ गया और वो पलट गई।
The locality of the Godavari near Devarpattam Mandalam in East Godavari district is highly painful. Officers have been ordered to take relief operations on the war basis. The district authorities have indicated that the victims should be protected by all means.
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) May 15, 2018
सीएम मुख्यमंत्री एन चन्द्रबाबू नायडू ने पूर्वी गोदावरी और पश्चिमी गोदवरी जिले के पुलिस अधीक्षक को घटनास्थल पर बचाव दल भेजने और दुर्घटना की वास्तिवक स्थिति के बारे में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री एन चिनाराजप्पा ने अधिकारियों को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल को घटना स्थल पर भेजने का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने बताया कि वास्तविक स्थिति की फिलहाल जानकारी नहीं मिल सकी है।
पीएम ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आंध्रप्रदेश में नाव हादसे को लेकर शोक प्रकट किया है। उन्होंने लापता लोगों की सुरक्षित वापसी की कामना की है।
Anguished by the capsizing of a boat in Andhra Pradesh’s East Godavari district. Condolences to the bereaved families. I pray for the safety of those missing.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 15, 2018
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आंध्रप्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में नौका डूबने की घटना से दुखी हूं। शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। लापता लोगों की सुरक्षित वापसी की कामना करता हूं।’’
राहुल गांधी ने भी जताया दुख
I"m deeply anguished by the tragic loss of innocent lives in the boat capsize on the Godavari River. My thoughts are with the families of those killed or still missing in this tragedy. I request Congress workers to provide the families of the victims with all possible assistance.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 15, 2018
बताया जा रहा है कि 10 लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई। बाकी 7 लोगों को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। लापता लोगों को खोजने के लिए सर्च अभियान जारी है। दुर्घटना के बाद से मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और गृहमंत्री चिना राजप्पा लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं।
Created On :   16 May 2018 8:30 AM IST