उधमपुर में आठ घंटे के भीतर दो बसों में धमाके , इलाके में दहशत का माहौल

Blast in two buses in Udhampur within eight hours, panic in the area
उधमपुर में आठ घंटे के भीतर दो बसों में धमाके , इलाके में दहशत का माहौल
जम्मू कश्मीर उधमपुर में आठ घंटे के भीतर दो बसों में धमाके , इलाके में दहशत का माहौल
हाईलाइट
  • धमाके वाली बस के नजदीक था पेट्रोल पंप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  जम्मू कश्मीर के उधमपुर में आठ घंटे के भीतर ही दो बसों में धमाके हुए। जिसमें दो लोग घायल बताए जा रहे है। धमाकों से पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया। हालांकि धमाकों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि पहले जिस बस में धमाका हुआ वहां बड़ी दुर्घटना होते होते रह गई क्योंकि बस के नजदीक ही पेट्रोल पंप था। पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे आतंकी सादिश मान कर जांच शुरू कर दी है। धमाका इतना तेज बताया जा रहा है कि आसपास के कई घरों में कंपन महसूस हुए। 

सूत्रों से मिली  जानकारी के मुताबिक उधमपुर में पुराने हाईवे पर टीसीपी दोमेल क्षेत्र में बैगड़ा पेट्रोल पंप पर एक मिनी बस समेत छह बसें खड़ी थीं। इनमें से बसंतगढ़ रूट की बस (जेके14डी-6857) में रात 10.30 बजे के करीब ब्लास्ट हुआ, बस कंडक्टर सुनील सिंह और मिनी बस कंडक्टर विजय कुमार घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। अभी तक धमाकों के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है। हालांकि धमाकों के कुछ घंटों पूर्व एक महिला को नियंत्रण रेखा के पास चार किलोग्राम आईईडी के साथ गिरफ्तार किया गया है। 

आपको बता दें कुछ दिन बाद राजौरी जिले में गृह मंत्री की चार अक्तूबर को रैली है। जिसके चलते इलाके में हाई अलर्ट है। ऐसे में इस की तरह की घटना होना चिंता का विषय है। 

Created On :   29 Sept 2022 9:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story