ब्लैक फंगस ने भारत में मचाई तबाही, कोरोना से रिकवर हुए लोगों को किया प्रभावित
By - Bhaskar Hindi |18 Dec 2021 9:21 AM IST
अलविदा 2021 ब्लैक फंगस ने भारत में मचाई तबाही, कोरोना से रिकवर हुए लोगों को किया प्रभावित
हाईलाइट
- 40 हजार से ज्यादा लोगों ने गवाई जान
- 50 हजार से ज्यादा लोग भारत में हुए संक्रमित
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने काफी तबाही मचाई। कई लोगों की जान ली तो, बहुत से लोग ठीक होने के बाद भी किसी और बीमारी से लंबे वक्त तक जूझते रहे। प्री-कोविड इंफेक्शन में ‘म्यूकोरमाइसिस’ यानि कि ब्लैक फंगस का अहम रोल रहा। ब्लैक फंगस ने न सिर्फ लोगों को डराया बल्कि, सैकड़ों लोगों को इसकी वजह से अपना जान गवानी पड़ी।
भारत में ब्लैक फंगस का प्रभाव
14 मई 2021 तक 10 राज्यों में फैल चुका था ब्लैक फंगस
25 मई 2021 तक किन राज्यों में कितने ब्लैक फंगस के मामले
भारत में ही क्यों बरपा ब्लैक फंगस का कहर?
भारत के अलावा विदेशों में ब्लैक फंगस के मामले
कोरोना और ब्लैक फंगस का रिश्ता
लक्षण
बचाव के उपाय
Created On :   18 Dec 2021 1:49 PM IST
Next Story