देश में कम हो रहा मोदी-शाह का जादू, राज्यों में 71% से 40% तक सिमट गई बीजेपी की सत्ता

BJPs magic in the country is declining, partys power reduced from 71% to 40%
देश में कम हो रहा मोदी-शाह का जादू, राज्यों में 71% से 40% तक सिमट गई बीजेपी की सत्ता
देश में कम हो रहा मोदी-शाह का जादू, राज्यों में 71% से 40% तक सिमट गई बीजेपी की सत्ता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के मानचित्र पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का रंग कम होता दिखाई दे रहा है। साल 2014 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने के बाद भाजपा का तेजी से विस्तार हुआ। बीजेपी ने साल 2014 में केंद्र में सरकार बनाई और फिर कई राज्यों में भी बीजेपी की सरकार बनी। साल 2017 तक बीजेपी हिंदुस्तान के 71 फीसदी हिस्से में छा गई। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जादू और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की सियासी रणनीति का नतीजा था।

दिसंबर 2017 के बाद बीजेपी के सिमटने का दौर शुरू हुआ और नवंबर 2019 तक बीजेपी 71 फीसदी से घटकर 40 फीसदी में आ गई। डेटा इंटेलिजेंस यूनिट (DIU) की रिपोर्ट के मुताबिक अब बीजेपी की सत्ता सिमटकर देश के 40 फीसदी हिस्से में रह गई है। डीआईयू की रिपोर्ट से एक बात तो साफ है कि साल 2017 के मुकाबले साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का जादू कम हुआ है।

लोकसभा चुनाव में बीजेपी को भले ही पिछले चुनाव की अपेक्षा ज्यादा सीटें मिलीं और उसने 303 सीटें जीतकर केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाई हो, लेकिन हाल के कई राज्यों के विधानसभा के चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हार के बाद बीजेपी को सत्ता से बाहर होना पड़ा था। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ एक साथ तीन राज्यों में सत्ता हासिल की। वहीं बीजेपी के हाथ से ये राज्य निकल गए। 

अब महाराष्ट्र में भी बीजेपी सत्ता से हाथ धो बैठी है। शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले देवेंद्र फडणवीस को मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। इस तरह दूसरी बार महाराष्ट्र में फडणवीस की सरकार सिर्फ 4 दिन ही चली और 80 घंटे में फडणवीस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में बीजेपी की सीटों की संख्या कम हुईं और बीजेपी 122 से 105 में सिमट गई। हालांकि बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने सरकार बनाने के लिए जरूरी आंकड़े से ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब रहा। चुनाव के बाद बीजेपी और शिवसेना में दरार पड़ गई।

शिवसेना के दूर होने के बाद बीजेपी नेता फडणवीस ने एनसीपी नेता अजित पवार के साथ मिलकर सूबे में सरकार बना ली। हालांकि यह सरकार चार दिन से ज्यादा नहीं चली और फडणवीस को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। इसके बाद अब शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस मिलकर सूबे में सरकार बनाने जा रही हैं। इस तरह अब महाराष्ट्र की सत्ता से भी बीजेपी बाहर हो चुकी है।

11 महीने में NDA ने 4 बड़े राज्यों में सत्ता गंवाई, 2 में छोटे राज्य जीते 
दिसंबर 2017 से नवंबर 2019 के बीच बीजेपी ने 4 बड़े राज्यों में सत्ता गंवा दी। जबकि दो छोटे राज्यों में जीत हासिल की है। अब 17 राज्यों में NDA की सरकार है। 13 राज्यों में भाजपा और 4 में सहयोगी दलों के सीएम हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भाजपा की सरकार नहीं है अब आर्थिक राजधानी मुंबई वाले राज्य महाराष्ट्र में भाजपा सत्ता से बाहर है। 

Created On :   27 Nov 2019 5:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story