राम मंदिर: दिल्ली की 70 विधानसभाओं में LED लगाकर भूमि पूजन लाइव दिखाएगी बीजेपी
- दिल्ली की 70 विधानसभाओं में एलईडी लगाकर भूमि पूजन का लाइव दिखाएगी बीजेपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम का लाइव दिखाने के लिए भाजपा दिल्ली की 70 विधानसभाओं में एलईडी लगाएगी। यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने दी है। उन्होंने भूमि पूजन के दिन कार्यकर्ताओं से घरों में घी के दीये जलाने की भी अपील की है। उन्होंने कहा है कि दूसरों को भी दीये जलाकर उल्लास मनाने के लिए प्रेरित किया जाए।
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने गुरुवार को अपने बयान में कहा, पांच अगस्त के भूमि पूजन को और गौरवशाली बनाने के लिये सभी 70 विधानसभाओं में एलईडी लगाई जाएगी। भूमि पूजन के पावन अवसर पर सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में दीप जलायें और अपने सम्बन्धियों को भी दीप जलाने के लिये प्रेरित करें।
5 अगस्त के भूमि पूजन को और गौरवशाली बनाने के लिये सभी 70 विधानसभाओं में लगाई जायेगी एलइडी-प्रदेश अध्यक्ष श्री @adeshguptabjp
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) July 30, 2020
आदेश कुमार गुप्ता ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा। यह कार्यक्रम विभिन्न टीवी चैनलों पर भूमि पूजन के दिन 11 से साढ़े 12 बजे तक लाइव प्रसारित होगा। उन्होंने लोगों से कहा कि इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने के लिए कार्यक्रम को लाइव देखें व शाम को घी के दीपक जरूर जलाएं।
Created On :   31 July 2020 12:01 AM IST