विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 36 उम्मीदवारों की लिस्ट

BJP released list of 36 candidates for Legislative Assembly by-elections of different states
विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 36 उम्मीदवारों की लिस्ट
विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 36 उम्मीदवारों की लिस्ट
हाईलाइट
  • अलग-अलग राज्यों की 36 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने की प्रत्याशियों की घोषणा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के अलग-अलग राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने रविवार को 36 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की। मध्य प्रदेश के झाबुआ से भानु भूरिया को बीजेपी उम्मीदवार बनाया गया है। झाबुआ विधानसभा सीट पर आगामी 21 अक्टूबर को उपचुनाव होने हैं। कांग्रेस ने इस सीट से कांतिलाल भूरिया को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

बीजेपी की तरफ से जारी इस लिस्ट में असम से 4 उम्मीदवार, केरल से 5, बिहार से 1, छत्तीसगढ़ से 1, मध्य प्रदेश, मेघायल और ओडिशा से 1-1, हिमाचल प्रदेश से 2 उम्मीदवार शामिल हैं। इसके अलावा पंजाब और राजस्थान से भी एक-एक उम्मीदवार हैं। सर्वाधिक 10 उम्मीदवार यूपी से हैं। इसके अलावा दो सिक्किम और एक तेलंगाना से प्रत्याशी का नाम सामने आया है।

Created On :   29 Sept 2019 9:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story