बीजेपी विधायक उषा ठाकुर का छलका दर्द, बोलीं- अमित शाह को सेट कर मुझे महू भेजा

बीजेपी विधायक उषा ठाकुर का छलका दर्द, बोलीं- अमित शाह को सेट कर मुझे महू भेजा
हाईलाइट
  • अमित शाह को सेट करके मेरी सीट बदली गई- उषा ठाकुर
  • बीजेपी विधायक उषा ठाकुर का वीडियो वायरल
  • वीडियो में पार्टी पर लगाया वंशवाद और परिवार वाद का आरोप

डिजिटल डेस्क, इंदौर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में इस बार परिवारवाद और वंशवाद का मुद्दा जमकर गरमाया रहा। कांग्रेस से लेकर सत्ता में बैठी भाजपा भी इससे अछूती नहीं रही। इस वजह से कई नेता अपनी पार्टी से बागी हुए तो कई ने खुलेआम इसका विरोध किया। अब जबकि 11 दिसंबर को नतीजे आने हैं। लेकिन चुनाव बाद भी प्रत्याशियों में इसकी टीस देखने को मिल रही है। ताजा मामला महू विधानसभा का है। जहां भाजपा प्रत्याशी और इंदौर-3 से वर्तमान विधायक ऊषा ठाकुर ने बीजेपी पर परिवार और वंश वाद का आरोप लगाया है। उषा ठाकुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो खुलेअाम अपनी पार्टी को परिवारवाद के मुद्दे पर कोसती नजर आ रही हैं।

उषा ठाकुर का ने कहा है कि पार्टी ने मेरे साथ अन्याय किया है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को सेट कर मेरा विधानसभा क्षेत्र बदला गया है। नंबर तीन से मुझे महू भेज दिया। ये राजनैतिक अन्याय है। वायरल वीडियो में उषा ठाकुर महू के कुछ वरिष्ठ लोगों से बात करते हुए नजर आ रही है। उषा ठाकुर का कहना है कि राजनीति मेरा विषय नही है। मैने कमीशन के लिए राजनीति नहीं की। आप सब जानते है मुझे साठगांठ के तहत नहीं भेजा गया। जो वंशवाद का ग्रहण कांग्रेस को था वही अब बीजेपी को भी लगा गया है। हाल ही में उन लोगों को भेज दिया जिनको कोई जानता नहीं, जिसकी कोई पहचान नहीं, लेकिन परिवारवाद के चलते उन्हें राजनीति में उतार दिया गया। बता दें कि सोशल मीडिया में  वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हालांकि वीडियो कब का है और कहां का। इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

Created On :   1 Dec 2018 4:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story