बीजेपी की 21वीं लिस्ट जारी, रवि किशन-गोरखपुर, प्रवीण निषाद-संत कबीर नगर से लड़ेंगे चुनाव

BJP announces list of seven candidates for Uttar Pradesh Lok Sabha Elections 2019
बीजेपी की 21वीं लिस्ट जारी, रवि किशन-गोरखपुर, प्रवीण निषाद-संत कबीर नगर से लड़ेंगे चुनाव
बीजेपी की 21वीं लिस्ट जारी, रवि किशन-गोरखपुर, प्रवीण निषाद-संत कबीर नगर से लड़ेंगे चुनाव
हाईलाइट
  • उत्तर प्रदेश के सात उम्मीदवारों के नाम का ऐलान।
  • रवि किशन-गोरखपुर और प्रवीण निषाद- संत कबीर नगर से लड़ेंगे चुनाव।
  • लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की लिस्ट।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 2019 लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सोमवार को अपनी 21वीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश की सात लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। गोरखपुर सीट से भोजपुरी एक्टर रवि किशन और देवरिया से रमापति राम त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए प्रवीण निषाद को संत कबीर नगर से टिकट दिया गया है। वर्तमान में बीजेपी के शरद त्रिपाठी संत कबीर नगर से सांसद हैं।

इसके अलावा पार्टी ने अंबेडकर नगर लोकसभा सीट से मुक्त बिहारी, प्रतापगढ़ से संगम लाल गुप्ता, जौनपुर से केपी सिंह और भदोही लोकसभा सीट से रमेश बींद को टिकट दिया है। गौरतलब है कि गोरखपुर से सांसद प्रवीण निषाद ने इसी महीने बीजेपी का हाथ थामा था। प्रवीण निषाद ने गोरखपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीत दर्ज की थी। पिछले साल हुए उपचुनाव में निषाद ने बीजेपी के उम्मीदवार को हराया था। 

Created On :   15 April 2019 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story