अलाप्पुझा जिले के पुरक्कड़ से भेजे गए बत्तख के नमूनें, बर्ड फ्लू की हुई पुष्टि
By - Bhaskar Hindi |10 Dec 2021 11:43 AM IST
केरल अलाप्पुझा जिले के पुरक्कड़ से भेजे गए बत्तख के नमूनें, बर्ड फ्लू की हुई पुष्टि
हाईलाइट
- ग्राम परिषद में पक्षियों को मारने का निर्देश
डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। केरल के अलाप्पुझा जिले के पुरक्कड़ से भेजे गए बत्तखों के नमूने बर्ड फ्लू के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं।अधिकारियों ने पुष्टि की कि रिपोर्ट राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान की भोपाल स्थित प्रयोगशाला से आई है, जहां नमूनों ने एच5एन1 इन्फ्लूएंजा वायरस के लिए पॉजिटिव आया है।
नतीजतन, राज्य के पशु चिकित्सा अधिकारियों ने थाकाझी ग्राम परिषद में पक्षियों को मारने का निर्देश दिया है और इसके लिए 10 टीमों का गठन किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वायरस हवा के जरिए तेजी से फैल सकता है, लेकिन इंसानों पर इसका असर कम ही होता है।
खासकर, अलाप्पुझा जिले में बत्तख किसानों के लिए, यह एक बड़ा झटका है, क्योंकि क्रिसमस का सीजन नजदीक है। ऐसे में चिकन के साथ बत्तख की भारी मांग होती है।
(आईएएनएस)
Created On :   9 Dec 2021 5:00 PM IST
Next Story