बिहार चुनाव LIVE: दूसरे चरण में 11 बजे तक 19 फीसदी मतदान

Bihar election: 19 percent polling till 11 pm in second phase
बिहार चुनाव LIVE: दूसरे चरण में 11 बजे तक 19 फीसदी मतदान
बिहार चुनाव LIVE: दूसरे चरण में 11 बजे तक 19 फीसदी मतदान
हाईलाइट
  • बिहार चुनाव: दूसरे चरण में 11 बजे तक 19 फीसदी मतदान

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मंगलवार को सुबह सात बजे से 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। मतदान के लिए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। कोरोना काल में हो रहे चुनाव को लेकर पूरी व्यवस्था की गई है। इस बीच दिन के 11 बजे तक करीब 19 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।

राज्य निर्वाचन आयेाग के अनुसार, 11 बजे तक 19.26 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयेाग किया। सुबह मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या कम है, लेकिन आयोग के अधिकारियों का मानना है कि दिन चढ़ने के बाद मतदाताओं की संख्या बढ़ेंगी। पश्चिमी चंपारण में 21.99 प्रतिशत, पटना में 18.16, नालंदा में 20.20, गोपालगंज में 24.12, पूर्वी चंपारण में 15.76, शिवहर में 19.25 तथा सीतामढी में 20.22 प्रतिशत मतदाता अब तक वोट डाल चुके हैं।

प्रारंभ में कुछ मतादन केंद्रों पर ईवीएम खराब की सूचना मिली थी जिसे बाद में दुरूस्त कर दिया गया। चुनाव आयोग के मुताबिक, इस चरण में 1,463 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है, इनमें से 1316 पुरूष, 146 महिला और एक थर्ड जेंडर शामिल है। इस चरण के चुनाव में महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 27 प्रत्याशी हैं जबकि दरौली विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

Created On :   3 Nov 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story