बिहार: मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से 84 की मौत, लू ने भी ली 30 की जान

बिहार: मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से 84 की मौत, लू ने भी ली 30 की जान
हाईलाइट
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन पहुंचे बिहार
  • बिहार में चमकी बुखार और लू का कहर जारी
  • मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा- आपातकालीन स्थिति की तुलना में बेड और ICU का अभाव

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में चमकी बुखार के साथ-साथ भीषण गर्मी और लू का कहर भी जारी है। मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (चमकी बुखार) के कारण मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। चमकी बुखार की चपेट में आने से अब तक करीब 84 बच्चों की मौत हो चुकी है। वहीं लू की वजह से 30 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। रविवार को श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट सुनील कुमार शाही ने मौत के आंकड़ों की जानकारी दी। 

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचे। डॉ. हर्षवर्धन और स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने यहां मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की। इससे पहले डॉ. हर्षवर्धन ने गया में लू से हुई 12 लोगों की मौत पर दुख जताते हुए कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हीट स्ट्रोक के कारण लोगों की मौत हो रही है। मैं लोगों को तापमान कम होने तक घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह देता हूं। तेज गर्मी से मस्तिष्क प्रभावित होता है और विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होती हैं।

चमकी बुखार से हो रही बच्चों की मौत पर बिहार के मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा, सरकार इस पर शुरू से ही काम कर रही है। दवाओं की कोई कमी नहीं है, लेकिन वर्तमान में आपातकालीन स्थिति की तुलना में बेड और आईसीयू का अभाव है। वहीं मुजफ्फपुर के श्रीकृष्णा मेडिकल अस्पताल में भर्ती एक बच्चे के पिता ने बताया, यहां कोई व्यवस्था नहीं है। डॉक्टर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। हर घंटे बच्चों की मौत हो रही है। आधी रात के बाद से ही कोई डॉक्टर नहीं हैं, केवल कुछ नर्स ड्यूटी पर हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों के परिवार को चार लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग, जिला प्राशसन और डॉक्टरों को बीमारी से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए भी कहा है।

बता दें कि, 15 साल तक की उम्र के बच्चे इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। मरने वालों में ज्यादा बच्चे 1 से 7 साल की उम्र के बीच के हैं। इस बीमारी का मुख्य लक्षण तेज बुखार, उल्टी-दस्त, बेहोशी और शरीर के अंगों में कंपन (चमकी) होना है।

वहीं शनिवार को बिहार के गया में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में गर्मी से 12 लोगों की मौत हो गई। गया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया, मरने वाले 12 में से 7 लोग गया के हैं, 2 औरंगाबाद, 1 चतरा, 1 शेखपुरा और 1 नवादा के हैं। 25 मरीज अभी भी भर्ती हैं।  जिलाधिकारी ने बताया, अस्पताल में पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई है। 6 वरिष्ठ डॉक्टर और 10 इंटर्न को तैनात किया गया है। 

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को बिहार के कई इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहा। औरंगाबाद में अधिकतम तापमान 43 डिग्री और गया में 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

 

 

Created On :   16 Jun 2019 11:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story