जानिए, आखिर कैसे छठ पूजा के दौरान विभिन्न घटनाओं में 5 लोगों की हुई मौत
- देवरिया गांव में कार के डिवाइडर से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में गुरुवार को छठ पर्व के दौरान अलग-अलग घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई। पहली घटना हाजीपुर जिले के देवरिया गांव में हुई जहां तेज रफ्तार कार के डिवाइडर से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि मृतक एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का बेटा है जो मुजफ्फरपुर में छठ मनाने जा रहा था।
एक अन्य घटना में अररिया जिले के नरपतगंज में एक नाबालिग समेत दो लोगों की डूबने से मौत हो गयी। यह श्रद्धालुओं के उस समूह का हिस्सा थे जो पूजा के बाद जेसीबी नहर में स्नान कर रहे थे। मृतकों की पहचान बाबूलाल पासवान (25) और उनके भतीजे सुमन (10) के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार अररिया जिले में कोसी नदी में नहाने के दौरान एक अन्य नाबालिग की पानी में डूबने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि चौथी घटना लखीसराय जिले में हुई जहां एक बालक संत कुमार (12) पूजा के बाद हरुहर नदी में डूब गया।
(आईएएनएस)
Created On :   11 Nov 2021 11:00 AM IST