गुजरात और उत्तराखंड के बीच हाथियों की अदला-बदली पर हो सकती है बड़ी कार्यवाई

Big action can be taken on the exchange of elephants between Gujarat and Uttarakhand
गुजरात और उत्तराखंड के बीच हाथियों की अदला-बदली पर हो सकती है बड़ी कार्यवाई
नई दिल्ली गुजरात और उत्तराखंड के बीच हाथियों की अदला-बदली पर हो सकती है बड़ी कार्यवाई
हाईलाइट
  • अब फाइल पर मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखंड में वन विभाग विभाग द्वारा केन्द्र सरकार की अनुमति के बिना ही कार्बेट पार्क से तीन हाथियों को गुजरात भेजे जाने के मामले में एक्शन टेकन रिपोर्ट हाई कमान को भेज दी गई है। अब फाइल पर मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है। वन विभाग के सूत्रों की मानें तो मंगलवार को ही पूरे मामले की रिपोर्ट व प्रस्तावित कार्रवाई अनुमोदन के लिये भेजी गई है। इस मामले में कुछ अफसर भी कार्रवाई के रडार पर आ सकते है। मामले में प्रमुख सचिव वन आर के सुधांशु ने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है।

आपको बता दें कि बदले में गुजरात से भी चार हाथी उत्तराखंड लाए गए थे। हैरानी की बात ये है कि दोनों राज्यों के बीच हाथियों को लेकर हुई इस अदला-बदली के खेल की जानकारी केन्द्र सरकार तक को नहीं मिल पाई। वहीं इस मामले में प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल खासे नाराज हैं और जल्द फैसला लेने की तैयारी कर रहें है।

ये मामला सामने आने के बाद से वन विभाग के उत्तराखंड के कार्बेट पार्क से तीन हाथियों को गुजरात भेजने और इसके बदले में गुजरात से चार हाथियों को प्रदेश में लाने के संबंध में प्रदेश सरकार ने केन्द्र को जो पत्र भेजा तो उसे केन्द्र सरकार ने रिजेक्ट कर दिया। लेकिन कुछ अधिकारियो ने पत्र के जबाव प्राप्त होने से पहले हाथियों की अदला बदली करने में जल्दबाजी दिखाई।

आखिर किसके पीछे क्या वजह रही ये अभी साफ नही हो सका है। बावजूद इसके उत्तराखंड वन विभाग ने ये कदम उठाया और गुजरात से हाथियों की अदला-बदली कर डाली। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ऐसी क्या जरूरी वजह थी कि केन्द्र सरकार की इजाजत के बिना है वन विभाग ने इतना बड़ा कदम उठा लिया।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   15 Nov 2022 9:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story