भोपाल गैस पीड़ित विधवाओं को फिर मिलेगी पेंशन, बनेगा स्मारक

Bhopal gas-affected widows will get pension again, memorial to be built
भोपाल गैस पीड़ित विधवाओं को फिर मिलेगी पेंशन, बनेगा स्मारक
भोपाल गैस पीड़ित विधवाओं को फिर मिलेगी पेंशन, बनेगा स्मारक
हाईलाइट
  • भोपाल गैस पीड़ित विधवाओं को फिर मिलेगी पेंशन
  • बनेगा स्मारक

भोपाल, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल गैस हादसे की 36वीं बरसी के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि इस हादसे में मारे गए लोगों की विधवाओं को मिलने वाली पेंशन फिर शुरु की जाएगी और एक स्मारक भी बनाया जाएगा ताकि लोग इस हादसे से सबक लें।

राजधानी के बरकतउल्ला भवन में (सेन्ट्रल लायब्रेरी) में आयोजित प्रार्थना सभा में दो-तीन दिसंबर 1984 की दरम्यानी रात को यूनियन कार्बाइड संयंत्र से रिसी गैस में मारे गए हजारों लोगों को श्रृद्धांजलि दी गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गैस हादसे में मारे गए लोगों की विधवाओं को मिलने वाली एक हजार रुपये की पेंशन वर्ष 2019 से बंद है, इसे फिर शुरु किया जाएगा।

चौहान ने कहा कि भोपाल में इस हादसे की याद में स्मारक बनाया जाएगा ताकि लोगों को सबक मिले। नागासाकी और हिरोशिमा में हुए हादसे के बाद वहां स्मारक बनाया गया था, यह हमें सीख देता है कि अब और परमाणु हमला न हेा। भोपाल हादसा भी लोगों को सीख दे, इसके लिए यहां स्मारक बनाया जाएगा।

एसएनपी-एसकेपी

Created On :   3 Dec 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story