नागपुर: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर का ऐलान, आज RSS मुख्यालय के बाहर फहराएंगे तिरंगा
- आरएसएस कार्यालय के बाहर फहराएंगे तिरंगा
- भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद का आज नागपुर दौरा
- हाईकोर्ट से मिली जनसभा करने की परमिश्न
डिजिटल डेस्क, नागपुर। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने एक बड़ा ऐलान किया है। चंद्रशेखर ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वो आज (शनिवार) नागपुर के रेशमबाग में आरएसएस (RSS) के हेडक्वार्टर के सामने तिरंगा झंडा फहराएंगे। वहीं आजाद को नागपुर में जनसभा करने की इजाजत हाईकोर्ट से मिल गई है।
चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट कर लिखा है कि, मैं कल 2 बजे रेशमबाग नागपुर आ रहा हूं। फर्जी राष्ट्रवादियों का संगठन आरएसएस जिसने आज तक तिरंगे को सम्मान नहीं दिया। कल हम उनके हेडक्वार्टर के सामने तिरंगा फहराएंगे। मैं चाहूंगा कि कल सभी साथी रेशमबाग तिरंगा लेकर पहुंचे और बता दें कि इनके भगवे पर हमारा तिरंगा भारी है।
मैं कल 2 बजे रेशमबाग नागपुर आ रहा हूँ। फर्जी राष्ट्रवादियों का संगठन आरएसएस जिसने आज तक तिरंगे को सम्मान नही दिया कल हम उनके हेडक्वार्टर के सामने तिरंगा फहराएंगे। मैं चाहूंगा कि कल सभी साथी रेशमबाग तिरंगा लेकर पहुंचे और बता दें कि इनके भगवे पर हमारा तिरंगा भारी है।
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) February 21, 2020
वहीं सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रमोशन में आरक्षण को लेकर दिए फैसले के विरोध में भीम आर्मी चीफ ने 23 फरवरी को भारत बंद बुलाया है। आजाद ने ओबीसी, एससी, एसटी और अल्पसंख्यक वर्ग के नेताओं से भी भारत बंद का समर्थन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पिछड़े और दलित वर्ग के सांसदों और विधायकों ने अगर समर्थन नहीं दिया तो उनके घर के सामने प्रदर्शन करेंगे।
Created On :   22 Feb 2020 9:31 AM IST