बांग्लादेश प्रधानमंत्री शेख हसीना पांच से आठ सिंतबर तक भारतीय दौरे पर
- दोनों देशों के बीच व्यापार
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना पांच सितंबर से आठ सितंबर तक भारत के दौरे पर रहेगी। भारत दौरे से पहले बांग्लादेश पीएम ने एएनआई न्यूज एजेंसी को दिए अपने इंटरव्यू में कई मुद्दों को लेकर जवाब दिया।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत के साथ बनी मित्रता को लेकर अपने इंटरव्यू में कहा कि भारत हमारा विश्वसनीय साथी है। हम 1971 के युद्ध के दौरान भारत के योगदान को हमेशा याद करते हैं। 1975 में जब मैंने अपने परिवार के सभी सदस्यों को खो दिया था, तब तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री ने हमें भारत में आश्रय दिया था। भारत और बांग्लादेश करीबी पड़ोसी हैं। मैं हमेशा अपने पड़ोसी देशों के साथ दोस्ती को महत्व देती हूं क्योंकि मुझे लगता है कि यह दोस्ती हमारे लोगों के लिए है। ये देखना हमारी प्राथमिकता है कि दोनों देशों के बीच व्यापार को कैसे बेहतर बनाया जाए।
#WATCH भारत हमारा विश्वसनीय साथी है। हम 1971 के युद्ध के दौरान भारत के योगदान को हमेशा याद करते हैं। 1975 में जब मैंने अपने परिवार के सभी सदस्यों को खो दिया था, तब तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री ने हमें भारत में आश्रय दिया था: अपने भारत दौरे पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना pic.twitter.com/qQN1KZPR3l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2022
भारत हमारा पड़ोसी है। हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। कुछ समस्याएं हैं लेकिन हमने ज्यादातर का समाधान किया है... मुझे लगता है कि हमें लड़ना नहीं चाहिए। यदि पड़ोसी देशों के बीच कोई समस्या है तो उसे द्विपक्षीय रूप से हल किया जा सकता है: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2022
#WATCH हमारी विदेश नीति बहुत स्पष्ट है- सभी से मित्रता, किसी से भी द्वेष नहीं रखना.... अगर चीन और भारत के बीच कोई समस्या है तो मैं उसमें नहीं पड़ना चाहती। मैं अपने देश का विकास चाहती हूं: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना pic.twitter.com/p5nTSpaghG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2022
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वैक्सीन मैत्री पहल के लिए धन्यवाद करती हूं। भारत ने सिर्फ बांग्लादेश ही नहीं दूसरे दक्षिण एशियाई देशों को भी वैक्सीन उपलब्ध कराई।
Created On :   4 Sept 2022 10:34 AM IST