एटीएस ने कृषि फार्म पर छापा मारा, 63 किलो मेफ्रेडोन जब्त और 5 लोग गिरफ्तार

ATS raids agricultural farm, seizes 63 kg mephredone and arrests 5 people
एटीएस ने कृषि फार्म पर छापा मारा, 63 किलो मेफ्रेडोन जब्त और 5 लोग गिरफ्तार
गुजरात एटीएस ने कृषि फार्म पर छापा मारा, 63 किलो मेफ्रेडोन जब्त और 5 लोग गिरफ्तार
हाईलाइट
  • गुजरात एटीएस ने कृषि फार्म पर छापा मारा
  • 63 किलो मेफ्रेडोन जब्त और 5 लोग गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) की टीम ने वडोदरा जिले के एक गांव में स्थित एक कृषि फार्म पर छापेमारी की है। बुधवार को एक अधिकारी ने बताया कि जिले के सिंधरोत गांव में एक दवा निर्माण यूनिट चल रही थी। जहां से टीम ने 63 किलो मेफ्रेडोन और 478 करोड़ रुपये का कच्चा माल जब्त किया है। इस दौरान पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम ने दवाओं और कच्चे माल की शुद्धता की पुष्टि की है। एटीएस के पुलिस अधीक्षक सुनील जोशी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सिंधरोत गांव में मंगलवार रात छापेमारी की गई थी। गांव में अस्तबल के नाम पर एक छोटी इकाई बनाई गई थी। जिसमें बीते एक महीने से मेफ्रेडोन का निर्माण किया जा रहा है।

पुलिस ने 63 किलोग्राम मेफ्रेडोन और 478 करोड़ रुपये के बाजार मूल्य का 80 किलोग्राम कच्चा माल जब्त किया है। इस दौरान टीम ने तीन लोगों की गिरफ्तार किया। इनके बाद दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान सौमिल पाठक, शैलेश कटारिया, विनोद निजामा, सफी उर्फ जगी मिस्कन दीवान और भरत चावड़ा के रूप में की गई है।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   30 Nov 2022 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story