अटल जी की सेहत को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी, हालत अभी स्थिर
- पीएम मोदी
- कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी अटल बिहारी को देखने एम्स अस्पताल पहुंचे।
- बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी एम्स पहुंचे।
- भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अस्पताल में भर्ती
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य को लेकर एम्स हॉस्पिटल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया है कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर है और उन्हें वेंटिलेटर से उतार लिया गया है।बयान में कहा गया है, "पूर्व प्रधानमंत्री की ओर से उपचार को लेकर प्रतिक्रिया आ रही है। उन पर दवाओं का असर हो रहा है। सभी महत्वपूर्ण पैरामीटर स्थिर हैं। इंफेक्शन अभी कंट्रोल में है लेकिन जब तक पूरी तरह यह कंट्रोल नहीं हो जाता, तब तक उन्हें अस्पताल में ही रखा जाएगा।"
Former PM Atal Bihari Vajpayee"s condition is stable. He is responding to treatment and is on injectable antibiotics. All vital parameters are stable. He will continue to be in hospital till infection is controlled: All India Institute of Medical Sciences
— ANI (@ANI) June 12, 2018
गौरतलब है कि अटल जी को सोमवार को यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन के कारण एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार से ही एम्स में उनसे मिलने वालों का ताता लगा हुआ है। सोमवार शाम को कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी, वाजपेयी को देखने एम्स अस्पताल पहुंचे थे। इसके बाद बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी एम्स पहुंचे थे। बाद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और लालकृष्ण आडवाणी भी वाजपेयी को देखने पहुंचे थे।पीएम मोदी करीब 55 मिनट तक एम्स में रुके रहे। इस दौरान उन्होंने वाजपेयी के परिजनों से बातचीत की। वहीं डॉक्टरों से मिलकर वाजपेयी के स्वास्थ की जानकारी ली। उधर, पूरे देशभर में बीजेपी कार्यकर्ता और अटली जी के समर्थक उनके जल्द ठीक होने के लिए हवन और यज्ञ कर रहे हैं।
एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया की निगरानी में डॉक्टरों की टीम अटल जी का ट्रीटमेंट कर रही है। इससे पहले सोमवार शाम को एम्स अस्पताल की ओर से पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया गया था कि उन्हें बुखार के चलते नहीं बल्कि यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया है।
Former PM Shri Atal Bihari Vajpayee was admitted today at AIIMS,
— ANI (@ANI) June 11, 2018
New Delhi for investigation evaluation. He has been diagnosed with a
urinary tract infection for which appropriate treatment has been closely
monitored and treated by a team of doctor: Statement by AIIMS Delhi
Delhi: Prime Minister, Narendra Modi, visited former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee at AIIMS (All India Institutes of Medical Sciences) interacted with family members of Vajpayee, also spoke to Doctors and inquired about his health. PM was at AIIMS for about 50 minutes.
— ANI (@ANI) June 11, 2018
Delhi: Union Home Minister Rajnath Singh senior BJP leader LK Advani arrive at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) to visit former PM Atal Bihari Vajpayee. pic.twitter.com/7Ur3Q28CIn
— ANI (@ANI) June 11, 2018
delhi: Prime Minister Narendra Modi leaves from All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) after visiting former PM Atal Bihari Vajpayee. pic.twitter.com/WCFs60c04C
— ANI (@ANI) June 11, 2018
सोमवार शाम को केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने पत्रकारों को बताया था, वाजपेयी जी ठीक हैं और चिंता करने की जरूरत नहीं है। हालांकि इससे पहले एम्स अस्पताल की ओर से बताया गया था कि पूर्व प्रधानमंत्री को नियमित जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी 93 वर्ष के हैं। उनका जन्म ग्वालियर के एक सामान्य परिवार में 25 दिसंबर 1924 को हुआ था। पेशे से पत्रकार और शौक से कवि के रूप में पहचाने जाने वाले अटल बिहारी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक से अपना राजनैतिक जीवन शुरू किया था और वे तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे हैं।
Created On :   11 Jun 2018 8:55 PM IST