असम बाढ़: 21 जिलों के 15 लाख लोग प्रभावित, अब तक 33 की मौत, पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
- अब तक 33 की मौत
- 15 लाख लोग प्रभावित
- असम में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त
- मृतकों के परिजनों के लिए पीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। असम में बारिश और बाढ़ का कहर जारी है। यहां बाढ़ से अबतक 33 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा राज्य के 33 में से 21 जिलों के लगभग 15 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इसी बीच मोदी सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। इसके अलावा पीएम मोदी ने असम सरकार को बाढ़ के हालातों से निपटने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बाढ़ में जान गंवा चुके लोगों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। पीएमओ ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, पीएम मोदी ने मृतकों के परिवारवालों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये स्वीकृत किए हैं।
PM @narendramodi has sanctioned ex-gratia of Rs. 2 lakh each for next of kin of persons who lost their lives due to floods in Assam, from PMNRF.
— PMO India (@PMOIndia) July 3, 2020
मोदी ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से भी फोन बात की और राज्य के मौजूदा हालात की समीक्षा की। उन्होंने सोनोवाल को केंद्र की तरफ से सभी तरह की मदद का भरोसा भी दिया है।
Spoke to Assam CM Sarbananda Sonowal and reviewed the situation in the wake of flooding and landslides in parts of the state. Assured all possible support from the Centre to help those affected: Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/hDRbHSCYc0
— ANI (@ANI) July 3, 2020
गौरतलब है कि, बाढ़ के कारण ब्रह्मपुत्र नदी कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। सहायक नदियां भी उफान पर हैं। राज्य सरकार की तरफ से 12 से ज्यादा जिलों में 265 से अधिक राहत शिविर बनाए गए हैं। इनमें करीब 30 हजार लोगों को रखा गया है।
ये जिले बाढ़ की चपेट में
असम के डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, धेमाजी, लखीमपुर, पश्चिमी कर्बी आंगलोंग, बिश्वनाथ, चिरांग, दर्रांग, नलबाड़ी, बारपेटा, बोंगाईगांव, कोकराझार, धुबरी, दक्षिण सालमारा, गोवालपारा, कामरूप, कामरूप (मेट्रो), जोरहट, मोरीगांव, नगांव, गोलाघाट और शिवसागर जिले बाढ़ की चपेट में हैं।
तस्वीरों में देखिए असम के हालात
Created On :   4 July 2020 9:10 AM IST