ओवैसी की मोदी, शाह और कांग्रेस को चुनौती, हैदराबाद से चुनाव लड़कर दिखाएं
- ओवैसी ने कहा
- हैदराबाद से AIMIM के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए सभी दलों को चुनौती देता हूं।
- ओवैसी ने दावा भी किया है कि उन्हें हैदराबाद से कोई भी नहीं हरा सकता।
- ओवैसी ने पीएम मोदी और कांग्रेस को चुनौती दी है कि कोई भी पार्टी हैदराबाद से AIMIM के खिलाफ चुनाव लड़ कर दिखाएं।
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी इस बार पीएम नरेंद्र मोदी को चुनाव लड़ने की खुली चुनौती देकर सुर्खियों में आ गए हैं। ओवैसी ने पीएम मोदी और अमित शाह सहित कांग्रेस को चुनौती दी है कि कोई भी पार्टी हैदराबाद से AIMIM के खिलाफ चुनाव लड़ कर दिखाएं। इतना ही नहीं ओवैसी ने दावा भी किया है कि उन्हें हैदराबाद से कोई भी नहीं हरा सकता, भले ही वो एकजुट क्यों न हो जाएं।
एक कार्यक्रम के दौरान ओवैसी ने कहा, हैदराबाद से AIMIM के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए सभी दलों को चुनौती देता हूं। मैं पीएम मोदी या अमित शाह को यहां की सीट से चुनाव लड़ने के लिए चुनौती देता हूं। कांग्रेस को भी चुनौती देता हूं। अगर दोनों दल (कांग्रेस और बीजेपी ) एक साथ चुनाव लड़ते हैं, तो भी वो हमें हराने में सक्षम नहीं होंगे।
Challenge anyone to fight All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen(AIMIM) from Hyderabad. I challenge PM Modi or Amit Shah to contest a seat from here. I also challenge Congress. Even if both these parties contest together,they still wont be able to defeat us: Asaduddin Owaisi pic.twitter.com/CJKTbUeJOX
— ANI (@ANI) June 30, 2018
दरअसल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर औवैसी पहले से ही बीजेपी और कांग्रेस पर हमलावर हैं। इससे पहले ओवैसी ने आरोप लगाया था बीजेपी और कांग्रेस दोनों हिंदू वोट बैंक के लिए परेशान हैं।
उन्होंने कहा था, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया। बीजेपी की तरफ से लोकसभा में एक भी सांसद नहीं है। इससे जाहिर होता है कि मुस्लिम समुदाय के सशक्तिकरण और विकास में बीजेपी को कोई दिलचस्पी नहीं है। यही हाल कांग्रेस का भी है।
I want to tell you that if you want to keep secularism alive then fight for your rights, became a political power, vote for your (muslim) candidates. If Muslims become a political power, secularism and democracy will be strengthened: AIMIM Chief Aasaduddin Owaisi (24.06.18) pic.twitter.com/zKkIDu6v0E
— ANI (@ANI) June 25, 2018
कुछ दिन पहले एक सभा में मुस्लिमों को संबोधित करते हुए ओवैसी ने चुनाव में सिर्फ मुस्लिम उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की थी। उन्होंने कहा था, अगर धर्मनिरपेक्षता को जिंदा रखना चाहते हैं, तो अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा। एकजुट होकर राजनीतिक ताकत बनना होगा। इसलिए चुनाव में सिर्फ मुस्लिम उम्मीदवारों को ही वोट दें। ओवैसी का कहना है, जब मुस्लिम एक मजबूत राजनीतिक ताकत बनेंगे तभी धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र को ताकत मिलेगी।
Created On :   30 Jun 2018 9:48 AM IST