अनुच्छेद 370: PAK को लगा झटका, UNSC की अध्यक्षता कर रहे पोलैंड को ऐतराज
- 370 को लेकर पाक के रवैये पर पोलैंड को ऐतराज
- धारा 370 का समाधान द्विपक्षीय होना चाहिए- पोलैंड
- बौखलाए पाकिस्तान को लगा झटका
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। दुनिया भर में मदद की गुहार लगा रहे पाकिस्तान को एक बार फिर तगड़ा झटका लगा है। अनुच्छेद 370 हटने के बाद से बौखलाया पाकिस्तान अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी बात रखा रहा है। उसने इस मुद्दे को लेकर अमेरिका, चीन, यूएन, यूएई से बात की है। हर जगह पाक को निराशा ही हाथ लगी है। इस बीच पाकिस्तान ने इस विषय को संयुक्त राष्ट्र संघ में उठाने का फैसला किया है, लेकिन वर्तमान में यूएनएससी की अध्यक्षता संभाल रहे पोलैंड ने साफ कर दिया है कि दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच विवादित मुद्दों का समाधान द्विपक्षीय बातचीत के जरिए ही होना चाहिए। पोलैंड के इस दृष्टिकोण के बाद पाक को एक बार फिर झटका लगा है।
पोलैंड के राजदूत एडम बर्कोवस्की ने पाक से कहा है कि, 370 को लेकर भारत भी पहले ही साफ कर चुका है कि अनुच्छेद 370 के विषय में पाकिस्तान को ऐतराज जताने का नैतिक या कानूनी अधिकार नहीं है। जम्मू-कश्मीर, भारत का आंतरिक मामला है और प्रशासनिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारत फैसला कर सकता है। बर्कोवस्की ने कहा कि जब वो द्विपक्षीय शब्द का इस्तेमाल करते हैं तो नजरिया साफ है। कोई भी देश किसी दूसरे मुल्क के प्रशासनिक मुद्दे को यूएन नहीं ले जा सकता है। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र संघ में स्थाई सदस्य रूस भी पाकिस्तान का विरोध कर चुका है। रूस ने कहा था कि नियमों के दायरे में ही भारत देश ने धारा 370 पर फैसला किया था।
Created On :   13 Aug 2019 9:13 AM IST