कश्मीर में खुलेंगे बंद मंदिरों के कपाट, मंत्री किशन रेड्डी का ऐलान

Around 50 thousand temples reopen in jammu and kashmir said union minister g kishan reddy
कश्मीर में खुलेंगे बंद मंदिरों के कपाट, मंत्री किशन रेड्डी का ऐलान
कश्मीर में खुलेंगे बंद मंदिरों के कपाट, मंत्री किशन रेड्डी का ऐलान
हाईलाइट
  • जम्मू-कश्मीर में बंद पड़े मंदिरों को खोलने की तैयारी
  • बंद पड़े स्कूल
  • मंदिरों का सरकार ने शुरू कराया सर्वे

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। सरकार कश्मीर में सालों से बंद मंदिरों को दोबारा खोलने की तैयारी में जुट गई है। गृह राज्यमंत्री जी.किशन रेड्डी ने सोमवार को इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सरकार घाटी में बंद पड़े मंदिरों का सर्वे करा रही है।

रेड्डी ने कहा कि करीब 50 हजार मंदिरों को कई सालों से कश्मीर घाटी के अंदर बंद कर दिया,जबकि कई को तोड़ भी दिया गया था। इससे मूर्तियों को भी क्षति पहुंची है। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार ऐसे मंदिरों का सर्वे करा रही है। जल्द इसपर कार्य शुरू होगा। 

 

वहीं किशन रेड्डी ने कश्मीर में बंद स्कूलों को भी खोलने की बात कही। उन्होंने कहा कि, कश्मीर घाटी में बंद स्कूलों की संख्या का सर्वेक्षण करने एक समिति का गठन किया गया है। बंद स्कूलों को जल्द दोबारा खोला जाएगा। 

Created On :   23 Sept 2019 10:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story