COVID-19 Crisis: राहुल गांधी ने कहा- आरोग्य सेतु एप आउटसोर्स निगरानी प्रणाली

Arogya Setu App Outsource Monitoring System: Rahul Gandhi
COVID-19 Crisis: राहुल गांधी ने कहा- आरोग्य सेतु एप आउटसोर्स निगरानी प्रणाली
COVID-19 Crisis: राहुल गांधी ने कहा- आरोग्य सेतु एप आउटसोर्स निगरानी प्रणाली

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए केंद्र द्वारा शुरू की गई आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप पर सवाल उठाया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, यह प्राइवेट ऑपरेटर से आउटसोर्स की गई एक निगरानी प्रणाली है, जिसकी कोई संस्थागत निगरानी नहीं है।

कोविड-19 की उत्पत्ति: ट्रंप का दावा गलत! WHO ने बताया- चीनी लैब से नहीं, बल्कि यहां से आया कोरोना
राहुल ने अपने एक ट्वीट में कहा, आरोग्य सेतु ऐप एक अत्याधुनिक निगरानी प्रणाली है, इसे एक प्राइवेट ऑपरेटर से आउटसोर्स किया गया है, जिसकी कोई संस्थागत निगरानी नहीं है। इससे डेटा चोरी होने और निजता को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो रही हैं। टेक्नोलॉजी सुरक्षित रहने में हमारी मदद कर सकती है, लेकिन लोगों के डर का लाभ उठाकर उनकी अनुमति के बिना उन्हें ट्रैक नहीं किया जाना चाहिए।

सरकार ने शुक्रवार को देशव्यापी लॉकडाउन को और दो हफ्तों यानी 17 मई तक बढ़ा दिया है। गृह मंत्रालय ने जारी एक अधिसूचना में अधिक प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों और सभी निजी व सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए इस ऐप के उपयोग को अनिर्वाय बताया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी कहा कि कई विशेषज्ञों ने आरोग्य सेतु ऐप की गोपनीयता को लेकर कई मुद्दे उठाए हैं।

 

 

Created On :   3 May 2020 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story