लद्दाख में सेना ने दिखाया दम, टैंक रेजीमेंट दुश्मन को सबक सिखाने को तैयार

Army showed strength in Ladakh, tank regiment ready to teach a lesson to the enemy
लद्दाख में सेना ने दिखाया दम, टैंक रेजीमेंट दुश्मन को सबक सिखाने को तैयार
सेना ने बढ़ाई सुरक्षा लद्दाख में सेना ने दिखाया दम, टैंक रेजीमेंट दुश्मन को सबक सिखाने को तैयार
हाईलाइट
  • टैंक रिजमेंट के साथ तैयार है भारतीय सेना
  • लद्दाख में निकलेगा दुश्मन का दम

डिजिटल डेस्क, लद्दाख। लद्दाख के पूर्वी क्षेत्र में भारत चीन के बढ़ते तनाव के बीच सेना अपनी सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करती जा रही है। भारतीय सेना ने यहां एक साल पहले टैंक की तैनाती का काम शुरु किया था और अब एक साल बाद ये टैंक रेजिमेंट इस दुर्गम क्षेत्र में ऑपरेशन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Why Ladakh needs tanks | ORF

टैंक रेजिमेंट के जवानों ने 14 हजार से लेकर 17 हजार फीट की उंचाई पर मशीनों को चलाने के लिए खुद को भी विकसित किया है। भारतीय सेना ने पिछले साल ही चीन की सेना को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए ऑपरेशन स्नो लेपर्ड के तहत भीष्म T-90 और अजय T-72 टैंक को तैनात करना शुरु कर दिया था। 

पिछले साल से ही इन टैंको की तैनाती शुरु हो गई थी और अब ये धीरे धीरे हजारों फिट की उंचाई पर लड़ाई का अभ्यास भी करते रहे हैं। सेना के एक अधिकारी ने न्यूज एजेन्सी एएनआई को बताया कि- पूर्वी लद्दाख के इलाकों में सेना के जवानों ने 0 से लेकर -45 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में अपना जीवन बिताया है। सेना ने मुश्किल इलाकों में रहते हुए टैंको को ऑपरेट करने के साथ अपनी क्षमताओं को भी विकसित किया हैं। 

ठंड, बर्फ की परवाह नहीं, शून्य से नीचे तापमान में भी डटे हैं सैनिक

पूर्वी लद्दाख में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम स्थानों पर एयरफोर्स के स्पेशल कमांडो गरुड़ फोर्स को टेवर-21, मशीन गन, नेगेव लाइट और एके-47 असॉल्ट रायफलों से तैनात किया है। इसके साथ ही हवाई हमलों को रोकने के लिए एयरफोर्स ने रूस में बना हुआ मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम भी लगाया है। भारत और चीन की सेना भले ही गोगरा और पैंगोग लेक से हट गई हों लेकिन दोनों सीमा में अब भी भारी संख्या में फौज तैनात है। पिछले साल 5 मई को भारत चीन के बीच हुई एक हिंसक झड़प में दोनों सेनाएं आमने सामने आ गई थीं। इसके बाद गलवान घाटी में 15 जून 2020 को हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे। इन हिंसक झड़प के बाद अब इन इलाकों में स्थितियां और भी ज्यादा खराब हो गई हैं इसी के चलते अब भारतीय सेना ने भारी संख्या में अपनी फौज को तैनात कर दिया है।

Created On :   9 Aug 2021 1:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story