डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान की तरफ से की गई भारी गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में भी रविवार सुबह सीजफायर का उल्लंघन किया।
Ceasefire violation by Pakistan along LoC in Nowshera sector of Jammu and Kashmir at 11.50 am
— ANI (@ANI) March 24, 2019
Jammu and Kashmir: One Army jawan has lost his life in ceasefire violation by Pakistan in Poonch sector, today. More details awaited. pic.twitter.com/q4q2DL189N
— ANI (@ANI) March 24, 2019
दरअसल 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले और उसके जवाब में भारत की कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। शनिवार को भी पाकिस्तान ने जम्मू के पुंछ सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया था। पाकिस्तानी सेना ने शाहपुर और केरनी इलाकों को निशाना बनाया था, जिसके कारण वहां रहने वाले लोगों को अपने-अपने घरों के अंदर शरण लेनी पड़ी थी।
#UPDATE: Army Jawan Hari Waker-a resident of Rajasthan-was critically injured in ceasefire violation by Pakistan in Poonch sector, last night. He was shifted to Army Hospital where he succumbed to his injuries. #JammuAndKashmir https://t.co/Qwl8L96NV0
— ANI (@ANI) March 24, 2019
इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में सेना का एक जवान जख्मी हो गया था। घायल होने के बाद जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी। रविवार को जवान ने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली। शहीद जवान हरि वाकर राजस्थान का रहने वाला था। बता दें कि, इससे पहले 21 मार्च को होली के दिन राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई थी। इस दौरान भारतीय सेना का जवान यश पाल शहीद हो गया था।
Created On :   24 March 2019 12:27 PM IST