बयान: आर्मी चीफ नरवणे बोले-बस एक इशारा और पीओके हमारा होगा

Army chief general manoj mukund naravane press conference said if parliaments want we take action in pok
बयान: आर्मी चीफ नरवणे बोले-बस एक इशारा और पीओके हमारा होगा
बयान: आर्मी चीफ नरवणे बोले-बस एक इशारा और पीओके हमारा होगा
हाईलाइट
  • सीडीएस का बनना काफी महत्वपूर्ण है- नरवणे
  • संपूर्ण कश्मीर भारत का हिस्सा है- आर्मी चीफ नरवणे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर संसद चाहे तो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर एक्शन लेंगे। नरवणे ने कहा, "संपूर्ण कश्मीर भारत का हिस्सा है। अगर संसद ने कहा तो पीओके भी हमारा होना चाहिए तो हम उसके लिए उचित कार्रवाई करने को तैयार हैं।"

आर्मी चीफ नरवणे ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सियाचिन हमारे लिए बहुत अहम है। देश की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। सुरक्षा के लिए किसी के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने सीडीएस का जिक्र करते हुए कहा कि इसका बनना काफी महत्वपूर्ण है। इससे सेना को मजबूती मिलेगी। नरवणे ने कहा, तीनों सेनाओं के बीच तालमेल बेहद जरूरी है। भविष्य की चुनौतियों और खतरों को ध्यान में रखकर प्लानिंग करेंगे। 

जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा कि भारतीय सेना पहले की तुलना में आज ज्यादा बेहतर है। सीडीएस की नियुक्ति और सैन्य मामलों के विभाग का निर्माण एक बड़ा कदम है। हम सुनिश्चित करेंगे कि यह सफल हो। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और चीन सीमा पर सेना को संतुलन की आवश्यकता है। 

 

Created On :   11 Jan 2020 1:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story