PROTEST: शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने 70 दिन बाद खोला वैकल्पिक रास्ता, सिर्फ छोटी गाड़ियों के आवागमन की इजाजत

anti caa/ nrc protest shaheen bagh protest protesters agree to open the noida kalindi kunj road
PROTEST: शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने 70 दिन बाद खोला वैकल्पिक रास्ता, सिर्फ छोटी गाड़ियों के आवागमन की इजाजत
PROTEST: शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने 70 दिन बाद खोला वैकल्पिक रास्ता, सिर्फ छोटी गाड़ियों के आवागमन की इजाजत
हाईलाइट
  • इस रास्ते से कार-बाइक ही जा सकते हैं नोएडा-फरीदाबाद
  • वैकल्पिक रास्ता खोलने से स्थानीय लोगों को मिलेगी सहूलियत

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने नोएडा और फरीदाबाद जाने वाले एक वैकल्पिक रास्ते को खोल दिया है। करीब 70 दिन बाद खोले गए इस रास्ते पर सिर्फ छोटी गाड़ियां, कार और बाइक के आवागमन की इजाजत दी गई है। इसकी वजह यह है कि यह रास्ता बेहद सकरा है।

डीसीपी (दक्षिण पूर्व नई दिल्ली) ने बताया कि शाहीनबाग के प्रदर्शकारियों के एक ग्रुप ने पहले रोड नंबर 9 को खोल दिया, लेकिन कुछ देर बाद ही दूसरे ग्रुप ने इसे फिर से बंद कर दिया। डीसीपी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने शाहीन बाग वाले मुख्य रास्ते को नहीं खोला है। सिर्फ एक वैकल्पिक रास्ते को खोला है। प्रदर्शनकारियों द्वारा इस रास्ते को खोलने से स्थानीय लोगों को सहूलियत मिलेगी।

 

शाहीन बाग: चौथे दिन भी प्रदर्शनकारियों से नहीं बनी बात, खाली हाथ लौंटी वार्ताकार साधना

यह रास्ता होली फैमिली, जामिया, बटला हाउस और अबुल फजल होते हुए नोएडा और फरीदाबाद जाता है। यह रास्ता आगे जाकर नोएडा की तरफ तो अच्छा है, लेकिन फरीदाबाद की तरफ जाने वाला रास्ता बेहद संकरा है। हालांकि वापस जाने वाले रास्ते पर अब भी बैरिकेड लगे हैं।

वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त किए गए वार्ताकारों से बातचीत के बाद अबुल फजल वाले रास्ते को खोलने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में प्रदर्शनकारियों की दिल्ली पुलिस से कोई बातचीत नहीं हुई है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि रास्ता खोलने को लेकर हमारी प्रदर्शनकारियों से बातचीत नहीं हुई है।

IJC 2020: PM मोदी बोले- हमने समाज को मजबूत करने के लिए बनाएं कई कानून

बता दें, शनिवार सुबह वार्ताकार संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन शाहीन बाग पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। वार्ताकारों की कोशिश चौथे दिन रंग लाई और प्रदर्शनकारी उम्मीद का एक रास्ता खोलने को तैयार हो गए।

Created On :   22 Feb 2020 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story