भगोड़े अमृतपाल सिंह की एक और नई तस्वीर आई सामने, सिर पर मरून पगड़ी हाथ में केन और आंखों पर काला चश्मा लगाए आया नजर, नेपाल में छिपे होने का शक

Another new picture of fugitive Amritpal Singh surfaced, maroon turban on head, cane in hand and dark glasses on eyes, suspected of being hidden in Nepal
भगोड़े अमृतपाल सिंह की एक और नई तस्वीर आई सामने, सिर पर मरून पगड़ी हाथ में केन और आंखों पर काला चश्मा लगाए आया नजर, नेपाल में छिपे होने का शक
अमृतपाल सिंह अपडेट भगोड़े अमृतपाल सिंह की एक और नई तस्वीर आई सामने, सिर पर मरून पगड़ी हाथ में केन और आंखों पर काला चश्मा लगाए आया नजर, नेपाल में छिपे होने का शक
हाईलाइट
  • पुलिस से बेखौफ अमृतपाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। खालिस्तानी संगठन 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस बीच भगोड़े अमृतपाल सिंह की एक और नई तस्वीर सामने आई है। जिसमें वह अपने साथी पप्पलप्रीत सिंह के साथ नजर आ रहा है। ताजी तस्वीर में अमृतपाल हाथ में एनर्जी ड्रिंक केन पकड़े हुए नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि अमृतपाल सिंह की यह ताजी तस्वीर है। खबर है कि, यह फोटो किसी नेशनल हाइवे पर ली गई है। तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों किसी ट्रक के ऊपर बैठे हुए हैं। हालांकि पंजाब पुलिस की ओर से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इससे पहले अमृतपाल सिंह की एक ओर तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वह बाइक से भागता हुआ दिखाई दे रहा था। सूत्रों के मुताबिक, अमृतपाल सिंह नेपाल भाग गया है और भारत की ओर से उसे अरेस्ट करने के लिए एक चिट्ठी लिखी गई है। 

पुलिस से बेखौफ अमृतपाल

ताजी तस्वीर में अमृतपाल सिंह और उसके साथी का हाव भाव देखकर कहीं से यह नहीं लग रहा है कि उन दोनों को पुलिस का खौफ है। सेल्फी में अमृतपाल सिंह का गेटअप बदला नजर आ रहा है। तस्वीर में अमृतपाल सिंह मैरून रंग की पगड़ी पहन रखी है और उसने काला रंग का चश्मा लगा रखा है। इसके अलावा उसने हाथों में केन पकड़ी हुई है और सफेद और नीले रंग की जैकेट पहन रखी है। साथ ही उसके चेहरे पर किसी भी तक शिकन नजर नहीं आ रही है। 

ऐसे में यदि यह तस्वीर अभी की है तो यह पंजाब पुलिस की नाकामी को दर्शाता है। बता दें कि, एक हफ्ते से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन पंजाब पुलिस अमृतपाल को पकड़ने में नाकाम रही। फिलहाल सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी तक अमृतपाल के कई गुर्गों को पकड़ा जा चुका है। लेकिन अभी तक अमृतपाल और उसके साथी पप्पलप्रीत को नहीं पकड़ा गया है।

नेपाल में होने का शक

अमृतपाल सिंह के नेपाल होने की खबरे जोरों शोरों पर है। सुरक्षा एजेंसियों को भी इस बात का शक है कि वह नेपाल में छिपा हो सकता है। उन्हें यह भी शक है कि अमृतपाल सिंह नेपाल से किसी दूसरे देश भाग सकता है। भारत ने नेपाल सरकार से अनुरोध किया है कि भगोड़े अमृतपाल सिंह को किसी दूसरे देश नहीं जाने दिया जाए। ऐसे में यदि वह भारतीय पासपोर्ट या किसी निकली पासपोर्ट का उपयोग करके दूसरे देश भागने की कोशिश करता है तो उसे गिरफ्तार किया जाए। 

काठमांडू पोस्ट अखबार के मुताबिक, राजधानी काठमांडू में मौजूद भारतीय दूतावास ने शनिवार को कांसुलर सेवा विभाग को एक पत्र भेजा है। इसमे सरकारी एजेंसियों से अनुरोध किया है अगर अमृतपाल सिंह नेपाल से भागने की कोशिश करता है तो उसे गिरफ्तार किया जाए। 


 

Created On :   27 March 2023 5:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story