सांस रुकने से फ्लाइट में 11 महीने के बच्चे की मौत, दोहा से हैदराबाद आ रहा था प्लेन
- बच्चे का नाम अर्णव वर्मा बताया जा रहा है
- माता-पिता ने बताया
- बच्चे को सांस लेने में हो रही थी दिक्कत
- मृतक बच्चे के नाम से अमेरिका का पासपोर्ट है
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। कतर एयरवेज की एक फ्लाइट में बुधवार को 11 महीने के बच्चे की मौत हो गई। फ्लाइट दोहा से हैदराबाद आ रही थी। बच्चे के माता-पिता के मुताबिक उसे विमान में सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। बच्चे का नाम अर्णव वर्मा बताया जा रहा है।
An 11 month-old baby reportedly died on-board Qatar Airways Doha-Hyderabad flight, today; Further details awaited pic.twitter.com/IpGBbVCgKz
— ANI (@ANI) September 26, 2018
हैदराबाद में फ्लाइट लैंड होने के बाद बच्चे के माता-पिता उसे लेकर एयरपोर्ट पर ही अपोलो मेडिकल सेंटर ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चे के नाम से अमेरिका का पासपोर्ट है, जबकि उसके पिता अनिल वर्मा के पास भारत का पासपोर्ट है। इस घटना के बाद प्लेन में सवार यात्री काफी घबरा गए हैं।
बता दें कि कुछ समय पहले भी इससे मिलती-जुलती एक घटना हो चुकी है, जिसमें फ्लाइट में सवार यात्रियों के कान और नाक से खून बहने लगा था। इसके बाद विमान की फौरन लैंडिंग कराई गई थी। जांच में पता चला था कि उड़ान भरते समय चालक दल 'ब्लीड स्वीच' सेलेक्ट करना भूल गया था। इस वजह से केबिन का प्रेशर सामान्य नहीं रहा था। ऑक्सीजन मास्क नीचे आने के कारण यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी।
Created On :   26 Sept 2018 11:51 AM IST