त्योहारों के बीच अमूल ने देशवासियों को दिया बड़ा झटका, बढ़ाई दूध की कीमतें
- कीमत अब 61 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 63 रुपये प्रति लीटर हो गई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी दूध सप्लाई करने वाली कंपनी अमूल (AMUL) त्योहारी सीजन के बीच आमजन को बड़ा झटका दिया है। अमूल ने शनिवार को दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है। तमाम खर्चों के बीच इस सीजन में आम आदमी को महंगाई की एक और मार पड़ गयी है। फुल क्रीम दूध की कीमत अब 61 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 63 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
देश में खुदरा महंगाई पहले ही सात फीसदी से ऊपर बनी हुई है। इस बीच अमूल डेयरी के प्रबंध निदेशक आरएस सोढ़ी ने कहा कि देश के कुछ हिस्सों में अमूल गोल्ड और भैंस के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इस वृद्धि का कारण फैट की कीमत में वृद्धि है। हालांकि, यह बढ़ोतरी गुजरात में नहीं हुई है।
अमूल के दूध में यह अचानक बढ़ोतरी की गई है। आज सुबह ही लोगों को बढ़े हुए दाम पर दूध मिला। बता दें, इससे पहले बढ़ती लागत का हवाला देते हुए अमूल ने अगस्त महीने में दूध के दाम बढ़ाए थे।
Created On :   15 Oct 2022 6:26 AM GMT