एफएटीएफ अध्यक्ष से बोले अमित शाह, आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले देशों पर लगातार निगरानी रखी जाए

Amit Shah told FATF President, countries sponsoring terrorism should be constantly monitored
एफएटीएफ अध्यक्ष से बोले अमित शाह, आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले देशों पर लगातार निगरानी रखी जाए
नई दिल्ली एफएटीएफ अध्यक्ष से बोले अमित शाह, आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले देशों पर लगातार निगरानी रखी जाए
हाईलाइट
  • आतंकवाद को प्रायोजित करने की प्रवृत्ति

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नो मनी फॉर टेरर सम्मेलन के अवसर पर एफएटीएफ के अध्यक्ष टी. राजा कुमार के साथ द्विपक्षीय बैठक की। शाह ने बैठक में इस बात पर जोर दिया कि एफएटीएफ को कुछ देशों की आतंकवाद को प्रायोजित करने की प्रवृत्ति पर लगातार निगरानी रखने की आवश्यकता है। बता दें कि पाकिस्तान हाल ही में एफएटीएफ की ग्रे सूची से बाहर आया है।

आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ दिल्ली में आयोजित नो मनी फॉर टेरर मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में 78 देशों के प्रतिनिधि समेत कई वैश्विक संगठनों ने भी हिस्सा लिया है। इस मौके पर सम्मेलन में शामिल एफएटीएफ के अध्यक्ष टी. राजा कुमार से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने द्विपक्षीय बैठक की। बैठक में अमित शाह ने एफएटीएफ की भूमिका की सराहना करते हुए इस बात पर जोर दिया कि एफएटीएफ को कुछ देशों की आतंकवाद को प्रायोजित करने की प्रवृत्ति पर लगातार निगरानी रखने की आवश्यकता है।

वहीं टी राजा कुमार ने नो मनी फॉर टेरर सम्मेलन की मेजबानी के लिए भारत द्वारा की गई पहल की सराहना की और भारत की जी-20 प्राथमिकताओं के तहत एएमएल/सीएफटी मुद्दों पर काम करने के लिए एफएटीएफ की इच्छा व्यक्त की।

गौरतलब है कि पाकिस्तान हाल ही में एफएटीएफ की ग्रे सूची से बाहर आ गया है। इसके बाद भी उसके द्वारा आतंकवाद को फंडिंग करना और भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियां को बढ़ावा देने का सिलसिला रुका नहीं है। बता दें कि दिल्ली में चल रहे नो मनी फॉर टेरर सम्मेलन में 78 देशों के प्रतिनिधि शामिल होकर आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   18 Nov 2022 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story