पीएम नरेंद्र मोदी पर लिखी किताब की सेल पर एमजॉन ने लगाई रोक, कारण जानकर फूटा लोगों का गुस्सा
- किताब से बढ़ सकता है सांप्रदायिक तनाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी गई पुस्तक "मोदी और मैं: एक राजनीतिक पुनर्जागरण" की सेल पर ईकॉमर्स कंपनी एमजॉन ने रोक लगा दी है। इस बात की जानकारी किताब के लेखक सौरव दत्त ने ट्वीटर के माध्यम से दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि एमजॉन ने किताब पर रोक लगाने की जानकारी साझा करते हुए कहा है कि यह हिंदुत्व की थीम वाला साहित्य है। उन्होंने अपने ट्वीट के साथ भाजपा के कई बड़े नेताओं और संगठनों को भी टैग किया है।
इसके अलावा लेखक सौरव ने रोक लगाने को लेकर एमजॉन की ओर से दी गई जानकारी को भी साझा किया है। जिसमें एमजॉन ने लिखा है कि उसने रिव्यू के दौरान पाया है कि सौरव दत्त का अकाउंट उस किंडल अकाउंट से संबंधित है, जिससे एमजॉन ने "मोदी और मैं: एक राजनीतिक पुनर्जागरण" पुस्तक को बेचने की वजह से बंद कर दिया गया है।
— Saurav Dutt (@sd_saurav) February 5, 2023
किताब से बढ़ सकता है सांप्रदायिक तनाव
साथ ही अकाउंट पर आरोप लगाते हुए एमजॉन ने लिखा है कि यह किताब हिंदुत्व के थीम पर है। जो सांप्रदायिक तनाव बढ़ा रहा है। इसके अलावा किताब पढ़ने के बाद लोगों में तनाव पैदा हो रहा है। एमजॉन की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में लिखा है कि किंडल की ओर से ग्राहकों के एक्सपीरियंस को गंभीरता से लिया जाता है। एमजॉन ने आगे लिखा कि, हमारी ओर से ऐसे पुस्तक पर ऐक्शन लिया जाता है। जो लोगों को डिस्टर्ब करता हो और किताब पढ़ने के बाद उन्हें उकसाने वाला साबित होता हो। आपकी साहित्य भी उसी कैटिगरी में आती है। वहीं एमजॉन ने लेखक को हिदायत दी कि यदि कस्टमर की ओर से शिकायत की जाती है, तो उस अकाउंट को प्लेटफॉर्म से हटाया जाता है तो फिर आप भविष्य में दूसरा किंडल अकाउंट भी नहीं खोल सकते हैं।
राजनीतिक रंग ले सकता है यह विवाद
एमजॉन ने लेखक को आगे कहा कि हम आपके किंडल अकाउंट को टर्मिनेट कर रहे हैं अब आप दूसरा खाता नहीं खोल सकते हैं। मालूम हो कि एमेजॉन किंडल पर पाठकों को ऑनलाइन किताबे पढ़ने की सुविधा होती है। वहीं पाठक ऑनलाइन किताबे पढ़ते हैं तो किंडल की ओर से किताबों पर छूट की सुविधा दी जाती है। फिलहाल लेखक की ओर से किए गए ट्वीट पर ऐमजॉन की ओर से किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है। जानकारों के मुताबिक, यह मामला राजनीतिक रंग ले सकता है। ट्वीटर पर कई यूजर्स लेखक को एमजॉन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की राय दे रहे हैं। कुछ पाठक अन्य पुस्तकों का जिक्र करते हुए कह रहे है कि आखिर इन पुस्तकों को क्यों बेचने दिया जा रहा है।
Created On :   6 Feb 2023 6:10 PM IST