ड्रग्स के आरोप कपड़ों तक जा पहुंचे, समीर वानखेड़े ने मंत्री मलिक को दिया करारा जवाब

Allegations of drugs reached clothes, Sameer Wankhede gave a befitting reply to Minister Malik
ड्रग्स के आरोप कपड़ों तक जा पहुंचे, समीर वानखेड़े ने मंत्री मलिक को दिया करारा जवाब
नवाब को जवाब ड्रग्स के आरोप कपड़ों तक जा पहुंचे, समीर वानखेड़े ने मंत्री मलिक को दिया करारा जवाब
हाईलाइट
  • मलिक ने कहा वानखेडे की वसूली की जांच होनी चाहिए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने एक बार फिर  एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े की ईमानदारी पर आरोप लगाए हैं। साथ ही मंत्री मलिक ने मंगलवार को महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की गिरफ्तारी को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा है। वहीं मंत्री मलिक के कपड़ों वाले बयान पर पलटवार करते हुए एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने मंत्री को करारा जवाब दिया है।

समीर का नवाब को जवाब

एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने नवाब मलिक के कीमती वाले कपड़ों के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि मंत्री को ज्यादा दूर नहीं बस अंधेरी स्थित लोखंडवाला मार्केट घूम आना चाहिए। मंत्री मलिक को वहां सभी ब्रांड और उनकी रेट मालूम हो जाएंगी। समीर ने कहा कि मालिक बिना सिर पैर की बात कर रहे हैं। शायद उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने मेरे कपड़ों को लेकर जो कुछ भी कहा है वह महज अफवाह है उससे ज्यादा कुछ नहीं।

ड्रग्स की लड़ाई कपड़ों तक पहुंची

समीर वानखेड़े पर महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने फिर से हमला बोला है। मलिक ने कहा कि समीर वानखेड़े  इतने ईमानदार अधिकारी हैं कि उनकी शर्ट 70 हजार रुपए की होती है। वे दो लाख के जूते और बीस लाख की घड़ी पहनते हैं। उनकी बेल्ट और पैंट की कीमत भी लाखों में होती है। जिस शर्ट को वो एक बार पहन लें, उसे दोबारा नहीं पहनते।

समीर वानखेडे पर आरोप

मंत्री मलिक ने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाते हुए कहा है कि एनसीबी अधिकारी 10 करोड़ के कपड़े पहनते हैं। 70 हजार की शर्ट और 50 लाख की घड़ी पहनते हैं। वानखेडे पीएम मोदी से भी ज्यादा महंगे कपड़े पहनते हैं। वानखेड़े के जूते ढाई लाख रुपये की कीमत के होते हैं। वह रोज नए कपड़े बदलते हैं।  समीर वानखेड़े की पेंट की कीमत 1 लाख रुपये की होती है। मंत्री मलिक ने कहा कि वानखेड़े की वसूली की जांच होनी चाहिए। जो उन्होंने उगाही से कमाई। समीर वानखेड़े ने दुबई और मालदीव में उगाई की थी ।

आसान नहीं मालदीव जाना

मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि पूरे परिवार के साथ मालदीव जाना इतना आसान नहीं है। मालदीव जाने का खर्चा करीब 40 लाख रुपए तक आता है। क्या समीर वानखेड़े को मालदीव यात्रा पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भेजा था। उनके इस खर्चे का वहन क्या एनसीबी ने किया था। मंत्री मलिक ने कहा कि मामले को अदालत में इसलिए उठाया जा रहा है। ताकि मुझे बोलने से रोका जाए। मंत्री मलिक ने कहा ‘ मैं विरोधियों को यह बता देना चाहता हूं कि देश में आलोचना और असहमति का अधिकार हर नागरिक को दिया गया है।‘

Created On :   2 Nov 2021 12:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story