अयोध्या फैसला: SC के फैसले के खिलाफ रिव्यू पिटीशन दाखिल करेगा मुस्लिम पक्ष

All India Muslim Personal Law Board To File Review Petition Against Supreme Courts Ayodhya Verdict
अयोध्या फैसला: SC के फैसले के खिलाफ रिव्यू पिटीशन दाखिल करेगा मुस्लिम पक्ष
अयोध्या फैसला: SC के फैसले के खिलाफ रिव्यू पिटीशन दाखिल करेगा मुस्लिम पक्ष

डिजिटल डेस्क, लखन​ऊ। अयोध्या की विवादित राम जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा मंदिर के हक में फैसला सुनाने के बाद लखनऊ के मुमताज पीजी कॉलेज में रविवार को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने बैठक की। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका (Review petition) दाखिल करेगा। AIMPLB के सैयद कासिम रसूल इलियास ने पत्रकारों को बताया कि बोर्ड ने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बारे में एक समीक्षा याचिका दायर करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती दी जाएगी और उन्हें किसी और जगह मस्जिद मंजूर नहीं है।

 

 

वहीं AIMPLB की बैठक के बाद जमीयत उलेमा-ए-हिंद के मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि हम जानते हैं कि हमारी समीक्षा याचिका 100% खारिज कर दी जाएगी। बावजूद इसके हम याचिका दायर करेंगे, क्योंकि यह हमारा अधिकार है।

 

 

 

बैठक में बोर्ड के अध्यक्ष राबे हसन नदवी समेत असदुद्दीन ओवैसी और जफरयाब जिलानी भी मौजूद थे। बैठक के दो प्रमुख एजेंडों पर चर्चा की गई। इनमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका लगाए जाने और मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीन स्वीकार की जाए या नहीं पर चर्चा की गई।  बोर्ड ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में माना कि विवादित भूमि पर नमाज पढ़ी जाती थी और गुंबद के नीचे जन्मस्थान होने के कोई प्रमाण नहीं हैं। कई मुद्दों पर फैसले समझ के परे हैं। बोर्ड ने कहा कि हमने विवादित भूमि के लिए लड़ाई लड़ी थी, हमें वही जमीन चाहिए। 

 

 

सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पीटिशन दाखिल कराने के मुद्दे पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सभी सदस्य एकमत नहीं थे। मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा था कि एक बार फिर हिंदुस्तान को इस इम्तिहान में डालना ठीक नहीं होगा। वहीं शनिवार की बैठक में मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी और सुन्नी वक्फ बोर्ड ने हिस्सा नहीं लिया था। दोनों ने ये भी साफ कर दिया था कि वो अब इस मसले पर कोई रिव्यू पीटिशन दाखिल नहीं करेंगे। हालांकि इस मामले में एमआई सिद्दीकी समेत बाकी तीन पक्षकारों ने याचिका दायर करने को लेकर सहमति दे दी थी।

बता दें कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की यह बैठक पहले लखनऊ के नदवा कॉलेज में प्रस्तावित थी, लेकिन अचानक बैठक की जगह बदल दी गई और मुमताज पीजी कॉलेज में बैठक रखी गई। बैठक में मौलाना महमूद मदनी, अरशद मदनी, मौलाना जलाउद्दीन उमरी, मुस्लिम लीग के सांसद बशीर, खालिद रशीद फिरंगी महली, असदुद्दीन ओवैसी, जफरयाब जिलानी, मौलाना रहमानी, वली रहमानी, खालिद सैफुला रहमानी और राबे हसन नदवी मौजूद रहे।

 


 

Created On :   17 Nov 2019 4:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story