महागठबंधन देना चाहता है नया पीएम, लेकिन मुलायम रेस में नहीं: अखिलेश
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। लोकसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री पद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, हमारा गठबंधन भारत को नया प्रधानमंत्री देना चाहता है। हालांकि उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि मुलायम सिंह यादव रेस में नहीं हैं।
A Yadav on being asked if Mulayam Singh Yadav will be a PM candidate: Our alliance wants to give India a new PM. Party will decide about the PM when final seat tally is out. It"ll be good if Netaji gets the honour (to be PM) but I feel he is probably not in prime ministerial race pic.twitter.com/K2qIHk9sEx
— ANI UP (@ANINewsUP) May 2, 2019
एक इंटरव्यू में मुलायम सिंह यादव को पीएम बनाए जाने के सवाल पर अखिलेश ने कहा, हमारा गठबंधन देश को नया पीएम देना चाहता है। चुनावी नतीजों के बाद पीएम के मुद्दे पर फैसला किया जाएगा। उन्हें खुशी होगी नेताजी अगर भारत के पीएम बनें, लेकिन वो पीएम की रेस में नहीं हैं। उन्होंने कहा, मैं लोकसभा में सपा सांसदों की संख्या बढ़ाना चाहता हूं। मैं उन लोगों में शामिल होना चाहता हूं जो नया प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं। मैं नई सरकार बनने में यूपी का सहयोग चाहता हूं।
Samajwadi Party, President, Akhilesh Yadav: I want to increase the number of SP’s MPs in the Lok Sabha. I want to be among those who want to make a new Prime Minister. I want UP to contribute in the next government formation. pic.twitter.com/AnvPbcEKUD
— ANI UP (@ANINewsUP) May 2, 2019
सीएम योगी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा, योगी कहते हैं आतंकियों पर एसपी का झंडा है। मैं उनसे पूछता हूं कि उनके पास कितने झंडे हैं। उन पर एक झंडा अपने मठ का है। दूसरा हिंदू वाहिनी का और तीसरा आरएसएस का। गठबंधन को कांग्रेस की बी टीम कहे जाने वाले सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा, बीजेपी और कांग्रेस में कोई फर्क नहीं है। जो बीजेपी है वही कांग्रेस है और जो कांग्रेस है वही बीजेपी है। कांग्रेस, बीजेपी को लाभ पहुंचा रही है। कांग्रेस ने ही बीजेपी को एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करना सिखाया है। बीजेपी ने ईडी, सीबीआई और अन्य एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करना सीख गई है, ये कांग्रेस की ही देन है।
#WATCH Samajwadi Party"s Akhilesh Yadav, says, " There is no difference between the BJP and the Congress. Jo BJP hai wahi Congress hai, jo Congress hai wahi BJP hai." pic.twitter.com/ijeviUm9iY
— ANI UP (@ANINewsUP) May 2, 2019
अखिलेश यादव ने इस सवाल का भी जवाब दिया जिसमें राहुल गांधी ने कहा था बीजेपी, एसपी और बीएसपी को कंट्रोल कर रही है। अखिलेश यादव ने कहा, हमें कोई कंट्रोल नहीं करता। हम एक राजनीतिक दल हैं। यूपी में सिर्फ एसपी, बीएसपी और आरएलडी का गठबंधन है जो सत्ताधारी पार्टी को झटका देने जा रहा है। हमारा गठबंधन बीजेपी की खराब नीतियों को रोकेगा।
#WATCH "I don"t believe that Congress has fielded weak candidates anywhere. No party does it. People are not with them,"Samajwadi Party President Akhilesh Yadav on Priyanka Gandhi Vadra’s claim to have fielded weak candidates to eat into BJP’s vote share in Lok Sabha polls in UP. pic.twitter.com/6OMWUEMUkl
— ANI UP (@ANINewsUP) May 2, 2019
अखिलेश यादव ने कांग्रेस द्वारा कमजोर प्रत्याशी खड़े किए जाने के दावों को भी खारिज किया है। उन्होंने कहा, कोई भी पार्टी ऐसा नहीं करती है। कांग्रेस ने कहीं भी कमजोर प्रत्याशी नहीं खड़े किए हैं। सच तो ये है कि लोग कांग्रेस को पसंद नहीं करते हैं। बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा था, यूपी में हमने कई सीटों पर ऐसे प्रत्याशी खड़े किए हैं जो बीजेपी का वोट काटें। जिससे बीजेपी को कमजोर किया जा सके।
Created On :   2 May 2019 11:11 AM IST