अयोध्या: पांच एकड़ जमीन पर AIMPLB की बैठक शुरू, ओवैसी-जिलानी भी मौजूद

AIMPLB muslims meeting review petition, Ayodhya, ram janmabhoomi, babri masjid, supreme court decision, live updates
अयोध्या: पांच एकड़ जमीन पर AIMPLB की बैठक शुरू, ओवैसी-जिलानी भी मौजूद
अयोध्या: पांच एकड़ जमीन पर AIMPLB की बैठक शुरू, ओवैसी-जिलानी भी मौजूद

डिजिटल डेस्क। अयोध्या में विवादित जमीन पर सुप्रीम कोर्ट के दिए फैसले से नाखुश ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने रविवार को बैठक बुलाई। यह बैठक लखनऊ के मुमताज पीजी कॉलेज में चल रही है। हालांकि यह बैठक पहले लखनऊ के नदवा कॉलेज में होनी थी। इस बैठक में तय होना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका लगाई जाए या नहीं। साथ ही कोर्ट ने मस्जिद के लिए पांच एकड़ जमीन देने का जो आदेश दिया है उसे स्वीकार किया जाए या नहीं। 

इस बैठक में बोर्ड के अध्यक्ष राबे हसन नदवी, असदुद्दीन ओवैसी, जफरयाब जिलानी, मौलाना महमूद मदनी, अरशद मदनी, मौलाना जलाउद्दीन उमरी, मुस्लिम लीग के सांसद बशीर, खालिद रशीद फिरंगी महली, मौलाना रहमानी, वली रहमानी और खालिद सैफुला रहमानी मौजूद हैं।

बता दें कि लखनऊ और खासकर यहां नदवा कॉलेज में मीटिंग को लेकर सवाल उठ रहे थे कि, आखिर यूनिवर्सिटी में इतना बड़ा सियासी फैसला लेने के लिए क्यों यह बैठक हो रही है। कई सदस्य इस बात पर भी आपत्ति जता रहे थे कि, जब एक बार सुप्रीम कोर्ट ने फैसला ले लिया है तो फिर इस मीटिंग की क्या जरूरत है।

Created On :   17 Nov 2019 2:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story